राजनांदगॉवलोकप्रिय

राजनांदगांव : नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद हेतु मुक्त प्रतीक चिन्ह

राजनांदगांव : नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद हेतु मुक्त प्रतीक चिन्ह

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025

राजनांदगांव 25 जनवरी 2025।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत राज्य के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को सभी नगरीय निकायों में पार्षद सहित नगरपालिक निगम में महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत में अध्यक्ष पद हेतु नाम निर्देशन पत्र में प्रतीक चिन्ह के उपयोग के लिए पत्र जारी किया है।  इसके अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय और अमान्यता प्राप्त रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दल के लिए आरक्षित प्रतीक चिन्ह से अलग प्रतीक चिन्ह की सूची जारी किया है।

नगरपालिक निगम में महापौर, नगरपालिका और नगर पंचायत में अध्यक्ष पद हेतु स्लेट, कांच का गिलास, ट्यूब लाईट, स्टूल, रोड रोलर, सीटी, प्रेशर कुकर, गले की टाई, बेन्च, अंगूठी, गैस सिलेण्डर, हारमोनियम, डीजल पम्प, चक्की, मेज, सेव, केतली, फ्राक, बाल्टी, द्वार घंटी, कुंआ, ऑटो-रिक्शा, फलों से युक्त टोकरी, एअरकंडीस्नर, केक, चिमनी, हीरा, बांसुरी, अंगूर, माइक, मटर, सोफा, भाला फेंक, ट्रक, टायर, छड़ी, बटुआ, खिड़की, ईंट, बेल्ट, केल्कूलेटर, कारपेट, शतरंज बोर्ड, लैपटॉप, कैरम बोर्ड, आईसक्रीम, पेट्रोल पम्प, रेफ्रीजरेटर, रूम हीटर, सीसीटीवी कैमरा का मुक्त प्रतीक चिन्ह शामिल है। इसी तरह नगरीय निकायों में पार्षद पद हेतु सिलाई की मशीन, ब्लैक बोर्ड, टेलीफोन, लैटर बाक्स, अलमारी, कढ़ाई, गुब्बारा, बल्ला, मोतियों का हार, साईकिल पम्प, कोट, नारियल फार्म, चारपाई, कटहल, वायलिन, बैटरी टार्च, बिस्कुट, कैमरा, फूलगोभी, डिश एंटिना, बिजली का खंभा, गैस का चूल्हा, हाथ गाड़ी, तकिया, हांडी, आरी, स्कूल का बस्ता, पानी का जहाज, झूला, चिमटा, तरबूज, ऊन व सिलाई, हेलमेट, कम्प्यूटर, टैन्ट, मिक्शी, रूम कुलर, स्वीच बोर्ड, टीवी रिमोर्ट, टेलीविजन का मुक्त प्रतीक चिन्ह शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button