शिशु एवं माताओं के पोषण में योगदान दे रहे राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेव

कटघोरा : शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक महिला एवं शिशु के पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के गाइडलाइंस के अनुसार क्षेत्रीय समन्वयक भोपाल ए एस कबीर, डॉ मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रो वाय के तिवारी जिला संगठक कोरबा के दिशानिर्देश, डॉ एम एम जोशी प्राचार्य के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल, कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई सुश्री प्रतिमा कंवर के मार्गदर्शन में रासेयो स्वयंसेवक बिंदु पटेल ने ग्राम जुराली वार्ड क्रमांक 12, सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में ए एन एम भगवती सिदार के साथ मिलकर गर्भवती महिला एव शिशु टीकाकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर गर्भवती माताओं एवं शिधुओं को पोषण आहार दिया गया एवं टीकाकरण किया गया। लाभान्वित बच्चों में रवि पटेल, विनय, शेषनारायण, सारांश, देवांश, साइमा शेख, रुद्र, अभिषेक, वेदांश, शिवन्या, आकपी, याव्या, देविका आदि शामिल हैं।