शासकीय उ. मा. वि. धोबनी मे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित


शासकीय उ. मा. वि. धोबनी मे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
धोबनी / शैलेन्द्र देवांगन
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धोबनी में छात्र शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य जे एल साहू ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में बहुत कुछ विद्यालय से सीखता है।कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है।
गिरधर पटेल शाला नायक,संजना पटेल उप शाला नायक, प्रकृति आडिल अनुशासन प्रभारी ,नंदिनी स्वच्छता ने नायक,लता चौहन कक्षा नायक 12 वीं कला,शशांत कक्षा नायक 12वीं कला ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य – जगमोहन लाल साहू एवम् शिक्षकगण सुनील कुमार प्रधान, मुकेश कुमार नारंग, हेम लता टोप्पो, लक्ष्मी कांत पटेल,मोहन साहू, राम कृष्ण साहू, नरोत्तम दास मानिकपुरी, हेम लता साहू, हेमंत सिंह तोमर, जैन कुमार चौधरी, मिथलेश कुमार ध्रुव, जय प्रकाश साहू,पद्मिनी साहू सरोज बाला साहू, रेणु साहू, नीलांबर साहू,नरसिंह पटेल आदि उपस्थित थे।







