
पिसीद के पटेल सामाजिक भवन लोकार्पण समारोह एवं कौवाताल के सीसी रोड भूमिपूजन
कार्यक्रम में शामिल हुई सांसद कमलेश जांगड़े एवं पटेल समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र पटेल
भटगांव /कसडोल:नगर भटगांव के उप पंजीयक कार्यालय एवं तहसील भवन लोकार्पण के पश्चात क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी एवं पटेल समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल जी कसडोल विकासखंड के ग्राम पिसीद में पटेल मरार समाज के सामाजिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुई. जहां पटेल समाज द्वारा मेन रोड से कार्यक्रम स्थल तक स्वागत में कर्मा नृत्य और सभा स्थल में सुवा नृत्य के माध्यम से स्वागत हुआ वही रास्ते में कई दुर्गा पंडाल में शामिल होकर पूजा की व सुख समृद्धि की कामना की , रास्ते में गांव के बड़े बुजुर्गो का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त की .
सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा सामाजिक भवन के पास पहुंचे व फीता काटकर भवन का लोकार्पण किए तत्पश्चात पटेल समाज के ईष्ट देवी मां शाकंभरी के तैलचित्र का पूजा अर्चना किए समाज के प्रगति व समृद्धि की कामना किए. समाज व जनप्रतिनिधियों द्वारा बारी बारी से सांसद महोदया व सामाजिक अतिथियों का स्वागत हुआ संयुक्त रूप गजमाला से स्वागत आकर्षक रही. आगे समाज को उद्बोधन करते हुए सांसद जांगड़े जी ने कहा कि समाज में एकता बनाए रखना जरूरी है, कार्यक्रम में देरी के बाद भी आप मन के सैकड़ों के भीड़ देखकर बहुत खुशी हुई, सभी को नवरात्रि के बधाई प्रेषित की, वही ग्राम वासियों द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र के मांग पर ठोस आश्वासन दिए . तत्पश्चात समाज के प्रदेशाध्यक्ष ने संबोधित किया और कहा कि हमारा पटेल समाज जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश में चौथा स्थान रखती है, और अभी सामाजिक जनगणना जारी जिसमे डाटा और भी साफ हो जाएगा, आप सभी समाज में एकता बना के रखिए, आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक संख्या भाग लेकर प्रतिनिधित्व करे व एक अच्छे नेता चुने जो आपका व समाज का हित चाहे.
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार पटेल, गीता राम पटेल, डाक्टर गजेंद्र पाल पटेल, नामदेव पटेल , पुनीराम पटेल कांति कुमार पटेल, कुंजराम पटेल, रमा पटेल ,सड़वा राम पटेल, लक्ष्मी पटेल, गणेश पटेल , शेष नाथ पटेल, ईश्वर पटेल, रामरतन पटेल,जागेश्वर पटेल ,राम कीर्तन पटेल, राकेश कुमार पटेल, महावीर, बादल पटेल, जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार के. पी.पटेल सहित सैकड़ों पदाधिकारीगण शामिल हुए.
वहीं भटगांव कार्यक्रम के पश्चात गिरौदपुरी के समीपस्थ ग्राम कौवाताल में मां शाकंभरी और बाबा गुरु घासीदास के जयकारे के साथ सी सी रोड भूमिपूजन व पौधारोपण कार्यक्रम में संपन्न हुई , यहां सरपंच तेरस नामदेव पटेल व समाज द्वारा भव्य स्वागत हुआ . उपरोक्त दोनों ही स्थानों के कार्यक्रम में बड़े संख्या में समाज के पदाधिकारीगण व सामाजिक बंधु सहित मातृ शक्ति व आम जनमानस सम्मिलित हुए.