कोरबालोकप्रिय

विश्व पृथ्वी दिवस पर राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन, डॉ शिवदयाल पटेल ने किया कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व

विश्व पृथ्वी दिवस पर राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन, डॉ शिवदयाल पटेल ने किया कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व

सुखनन्दन कश्यप/प्रज्ञा 24 न्यूज़ /23 अप्रैल 2021

बरपाली/कोरबा : शासकीय महाविद्यालय बरपाली, कोरबा के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष हिंदी ने पर्यावरण को संरक्षित करते हुए उसे स्वच्छ रखने की बात कही। उन्होने बताया कि पाउच, पन्नी और पॉलीथिन प्रकृति के तीन सबसे बड़े दुश्मन है। अतः हमें कम से कम इनका उपयोग करना चाहिए। एक थैला हमेशा अपने साथ रखना चाहिए ताकि आवश्यकता की वस्तुएं रख सकें और पालीथिन के उपयोग से बच सकें। माननीय जगदम्बा राय जिला एवम सत्र न्यायाधीश जांजगीर चाम्पा की प्रेरणा से नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़, श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल अकलतरा व जिला विधिक प्राधिकरण जांजगीर चाम्पा के संयुक्त तत्वाधान में 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस पर ” पृथ्वी दिवस एवम पर्यावरण कानून” विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया।जिसमे स्वागत उदबोधन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो बी के पटेल ने दिया तथा मुख्य अतिथि एवम वक्ता के रूप में माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवम सचिव जिला विधिक प्राधिकरण संतोष महोबिया रहे इन्होंने अपने वक्तव्य में पर्यावरण संबंधित कानूनी जानकारी प्रदान की तथा डॉ आनंद मूर्ति मिश्रा नृतत्व शास्त्र एवम जनजाति अध्ययन शाला बस्तर विश्व विद्यालय जगदलपुर ने जनजाति समाज व संस्कृति मे पर्यावरण की भूमिका तथा छाप ,उनका पर्यावरण पर समर्पण व लगाव पर अपने विचार साझा किये।

प्रो स्नेहा थवाईत कार्यक्रम अधिकारी व विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ ने पर्यावरण संरक्षण का हमारा सामाजिक सरोकार पर विस्तृत चर्चा की उन्होंने बताया कि वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड19 के दौर में लोगो को ऑक्सीजन की अति आवश्यकता हो रही है,लोग ऑक्सीजन खरीद रहे है जबकि ये तो हमारे पर्यावरण में आसानी से उपलब्ध रहती है।परंतु वृक्षों की अंधाधुंध कटाई व दोहन से निश्चित की इसकी कमी होती जा रही हैं फलस्वरूप अनेक बीमारियों ने अपना घर बना लिया है। यदि हम निरंतर वृक्षारोपण करते रहे और स्वस्थ व स्वच्छ वायु ग्रहण करे तो समस्या कम की जा सकती है।प्रो डॉ अजय कुमार पटेल विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान इंदु केंवट शासकीय कन्या महाविद्यालय कांकेर ने पर्यावरण एवम उसका हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर विस्तृत चर्चा की जो कि आज के समय मे सार्थक और अति आवश्यक हैं।प्रो अमित जैन रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग गुरुधासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर ने उद्योगों के आधुनिक विषाक्त रसायनों से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण एवम उसके बचाव के उपायों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो विनीता जडाला विभागाध्यक्ष वाणिज्य नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो नारायण राव सावरकर ने किया।

उक्त कार्यक्रम कार्यक्रम समन्वयक डॉ व मनोज सिन्हा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर एवम कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का रासेयो प्रकोष्ठ शहीद नंद कुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ है।कार्यक्रम के आयोजन में सलाहकार के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अमरेश श्रीवास्तव, ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के प्रशासन समिति के अध्यक्ष डॉ जे के जैन, सचिव अंकित जैन, प्राचार्य तृप्ति शुक्ला ,कार्यक्रम अधिकारी रजनी श्रीवास ,डॉ व्ही आर लोहानी विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र , प्रो शिव कुमार बंजारे विभागाध्यक्ष हिन्दी रहे। वेबिनार में अनुराधा शुक्ला जिला संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जांजगीर चाम्पा , प्रो लोकनाथ साहू,प्रो निर्मल अग्रवाल, प्रो प्रकाश वैष्णव, प्रो महेंद्र महिलांगे, नवीन शासकीय महाविद्यालय नवागढ़ ,शासकीय महाविद्यालय सीपत प्रो डॉ हीरालाल शर्मा , शासकीय महाविद्यालय प्रेमनगर प्रो रेखा जायसवाल, डॉ प्यारे लाल आदिले प्राचार्य जे बी डी महाविद्यालय कटघोरा व अन्य महाविद्यालयों से प्रतिभागियों की गरिमामयी सहभागिता रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button