
बलोदा बाजार जिला के ग्राम सुहेला में दिन गुरुवार को भारतीय संस्कृति की वैज्ञानिकता से परिपूर्ण भोजन को बनाने वाली हमारी मातृशक्ति/सैफ का दिन अंतर्राष्ट्रीय पाककला दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माननीय टेसू लाल धुरंधर जी थे जो, हर घर तुलसी का चोरा ,कम से कम एक घर -एक गाय, सात्विक भोजन स्वादिष्ट भोजन से स्वास्थ्यवर्धक जीवन जीने की सीख दी! दूसरी मुख्य अतिथि एनजीओ विजया शक्ति महिला उत्थान समिति की अध्यक्ष दीदी नीलम सोनी जी जो निरंतर मातृशक्ति के उत्पीड़न को दूर करके नारी सशक्तिकरण से समाज में अलख जगा रही है, उन्होंने एनजीओ के मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण, चिड़िया -तितली जैसे छोटे जियो को सुरक्षित रखने से ही अपनी सुरक्षा होगा बताया !अंतिम में एनजीओ प्रभारी व योग शिक्षिका कुमारी रश्मि वर्मा ने दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए हर मंगलवार को शाम 7:00 बजे कोई एक मंदिर में इकट्ठा होकर हनुमान चालीसा का पाठ कर चर्चा का सत्र रखने की अपील कर उपस्थित अतिथियों का आभार प्रस्तुत करते हुए सर्व मंगल मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया!कार्यक्रम में एनजीओ सुहेला अध्यक्ष सविता वर्मा दीदी सरोज पाल दीदी कुमुदिनी वर्मा दीदी तथा लक्ष्मी नगर की मातृशक्तियों तथा बच्चों की उपस्थिति व सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ