क्राइम
20 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी पुलिस क़े गिरप्त मे

20 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी पुलिस क़े गिरप्त मे
के. पी. पटेल, प्रज्ञा 24 न्यूज़
बलौदाबाजार – थाना गिधपुरी में अपराध क्रमांक 12 / 2021 धारा 34 (2 )अपकारी एक्ट के आरोपी संत कुमार पिता रोहित सोनवानी कुमार 24 साल साकिन बिजरा डी के कब्जे से हाथ भट्टी महुआ शराब 20 लीटर को थाना प्रभारी सरजू प्रसाद घृतलहरे एवं ए एस आई बलीराम रावट, प्रधान आरक्षक नरेंद्र ठाकुर एवं पूरे स्टाफ के मौके पर जप्त कर आरोपी गिरफ्तार पर जुडिशल रिमांड पर बलोदाबाजार रवाना किया गया.