हमर स्वस्थ लईका थीम पर 12 अप्रैल को होगा पोषण पखवाड़ा गतिविधियां*

*हमर स्वस्थ लईका थीम पर 12 अप्रैल को होगा पोषण पखवाड़ा गतिविधियां*
सारंगढ़ बिलाईगढ़ /भारत सरकार महिला बाल विकास मंत्रालय और संचालनालय महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी आदेश पर 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। 12 अप्रैल को सी-मैम (हमर स्वस्थ लईका) प्रबंधन मॉड्यूल का क्रियान्वयन करते हुए कुपोषण का प्रबंधन थीम पर जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों का रिफ्रेशर प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के माध्यम से किया जाना निर्धारित है।
स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा आगनबाडी केन्द्र पर चिन्हांकित सैम बच्चों का एपेटाईट टेस्ट करना, संदर्भ किये जाने योग्य बच्चों को एनआरसी संदर्भित करना, डाटा एंट्री सुनिश्चित करना, सी-मैम प्रोटोकॉल पर पालकों, समुदाय के सदस्यों हेतु जागरूकता सत्र का आयोजन, गृहभेंट कर आईवायसीएफ संबंधी कॉउंसिलिंग करना, स्थानीय एवं किफायती खाद्य सामग्री का उपयोग करते हुए कुपोषित बच्चों हेतु एनर्जी सघन भोजन बनाने संबंधी विधियों का प्रदर्शन, पीयर सपोर्ट ग्रुप सत्र- माताओं के सपोर्ट ग्रुप हेतु सत्रों का आयोजन जिनमें भावनात्मक सहयोग, सफलता की कहानियों का साझा करना एवं सी-मैम को कुपोषित बच्चों के देखभालकर्ताओं के मध्य प्रचार-प्रसार करना शामिल है।