
हरेन्द्र बघेल रायपुर। OPS : आज एनपीएस / ओपीएस का विकल्प भरने के अंतिम तिथि थी। जिसे शासन ने बढ़ाते हुए 5 मार्च कर दिया है। इस तिथि तक कर्मचारी एनपीएस या ओपीएस में से कोई भी एक विकल्प चुन सकते हैं।
ज्ञातव्य है कि शासकीय सेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना( pension scheme) का लाभ लेने अथवा एनपीएस में यथावत बने रहने के लिए विकल्प हेतु 24 फरवरी तक की समय सीमा निर्धारित की गई थी। अब दोनों में से एक विकल्प चुनने के लिए कर्मचारी 5 मार्च तक फॉर्म भर सकते हैं। देखिए आदेश…