कांकेरलोकप्रियसामाजिक

कन्या कॉलेज काँकेर में मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कन्या कॉलेज काँकेर में मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

काँकेर- शासकीय इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय काँकेर के होम साइंस डिपार्टमेंट और रेड रिबन क्लब के द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर आज दिनांक 25 अप्रैल को संस्था के प्रभारी प्राचार्य प्रो.बी.समुंद के निर्देशन एवं संरक्षण में गोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । होम साइंस डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो.अजय कुमार पटेल ने बताया कि आज विश्व मलेरिया दिवस है और इस वर्ष 2022 की थीम है, “मलेरिया रोग के बोझ को कम करने और जीवन बचाने के लिए नवाचार का उपयोग करें”। इस साल का विश्व मलेरिया दिवस वैश्विक उन्मूलन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नवाचारों की ओर ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है । प्रो. पटेल ने के अनुसार अर्ली डायग्नोसिस, प्रॉम्ट ट्रेटमेंट, पर फोकस करने, प्रत्येक फीवर केस का पेरिफ़ेरल ब्लड स्मीयर स्लाइड बनाने, डॉक्टर की सलाह से ही दवा लेने, पौष्टिक खाना खाएं, खूब पानी पीएं, खाली पेट दवा न लें व आराम करने की सलाह दे रहे हैं । गृह विज्ञान की छात्राएं और स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की ग्रुप लीडर छात्राएं कीर्ति कुंजाम, शिल्पा उइके, सत्या चक्रधारी, देविका ने मलेरिया से बचाव के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि अपने घर के आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें, उपचारित मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, पूरी बांह के कपड़े पहनें, घर के खिड़की दरवाजों पर जाली लगाएं, कूड़ेदान की हर रोज सफाई करें व बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर सलाह लेने की बात कही ।

 

साथ उन्होंने इसे अपने गली, गांव, मोहल्ले में डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक करने की बात कही । डॉ.आर.पी.टण्डन, प्रो.मनोज कुमार, प्रो.डी.आर.टंडन, प्रो.आरती मरकाम, प्रो.रश्मि नाग, डॉ.क्षमा ठाकुर इत्यादि प्राध्यापकों ने मलेरिया मुक्त बस्तर मॉडल की अभूतपूर्व सफलता पर स्वास्थ्य विभाग को बधाई देते हुए मलेरिया के उद्भव, कारण, लक्षण उपचार व दवाइयों के बारे में अपने-अपने विचार रखे । कार्यक्रम का संचालन कीर्ति कुंजाम और आभार प्रदर्शन सत्या चक्रधारी ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button