
हरेंद्र बघेल रायपुर। Foreign girl committed suicide in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक विदेशी लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि, इस विदेशी लड़की ने अशोका रतन स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, युवती का नाम नीना बेदींनिस्को 24 साल है। वह एक टैटू आर्टिस्ट थी और किर्गिस्तान की रहने वाली थी। घटना पंडरी थाना क्षेत्र की है।
नीना अपने बॉयफ्रेंड इमरान फारूकी के साथ लिव इन में अशोका रतन सोसाइटी में रह रही थी। कुछ समय पहले नीना की जान पहचान रायपुर के देवेंद्र नगर निवासी इमरान फारूकी से सोशल मीडिया पर हुई थी। जान पहचान जब प्यार में बदली तो नीना किर्गिस्तान से रायपुर मार्च में आ गई।
इसके बाद 1 जुलाई से वो अशोका रतन सोसाइटी में अपने बॉयफेंड के साथ लिव इन में रह रही थी। बताया जा रहा है कि आज तड़के इमरान फरूकी को वीडियो कॉल कर कुछ बाते की और फिर माफी मांगते हुए सुसाइड कर लिया। फिलहाल इस मामले की जांच पंडरी पुलिस कर रही है।