छत्तीसगढ़ राज्य न्यायायिक अकादमी बिलासपुर के निर्देश पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

छत्तीसगढ़ राज्य न्यायायिक अकादमी बिलासपुर के निर्देश पर एक दिवसीय प्रशिक्षण
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – जिला मुख्यालय रायगढ़ में छत्तीसगढ़ राज्य न्यायायिक अकादमी बिलासपुर के निर्देशानुसार् एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमे माननीय सुप्रीम कोर्ट के अनुसार विभिन्न प्रकार के कानून मे संशोधन कर नया जोड़ा व घटाया गया जिसके बारे मे भारतीय नागरिक सुरक्षा 2023, भारतीय न्याय सहिता 2023 एवं भारतीय साक्षय अधिनियम 2023 के तीन नवीन कानून पर आयोजित जिला एवं सत्र न्यायालय जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ जिला न्यायालय परिसर चक्रधर नगर रायगढ़ में मुख्य न्यायाधिश माननीय जितेंद्र जैन, न्यायाधीश माननीय संतोष आदित्य जी, जिला रायगढ़ न्यायाधीश अपर वर्मा मैडम जी एवं समस्त न्यायाधीशगण के उपस्थिति में जिला के सम्मानीय अधिवक्ता गण को कानून के नये पुराने संशोधन के बारे में अवगत कराया गया और न्यायहित में जन जन तक बताने समझाने का कार्य कहते हुए अधिवक्ता गण भटगाव ने माननीय नयायधिश संतोष आदित्य जी साथ मे बार के अध्यक्ष श्री हिमकर् दुबे,गेंदराम निराला,अधिवक्ता फिरितलाल खटकर, पुष्पा गुप्ता,जय कुमार टंडन,सुनीता प्रधान श्यामलाल भरद्वाज, विनोद देवांगन,राजकुमार जांगड़े, पांडे अधिवक्ता,पंकज चंद्रा एम के चंद्रा सहित सभी अधिवक्तागण उपस्थित रहे.