राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत हरहर मिनिकित का वितरण

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत हरहर मिनिकित का वितरण
बिलाईगढ़ ।विधानसभा बिलाईगढ़ के अंतर्गत बलौदाबाजार जिला के अंतिम छोर, कसडोल जनपद के वनांचल क्षेत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन

योजना अंतर्गत, अरहर बीज मिनीकिट का वितरण किया गया, यहां वनांचल क्षेत्र के कई किसान भाई बहनों को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी लीलेश्वर पटेल द्वारा अरहर बीज मिनीकिट का वितरण किया गया, साथ ही साथ कृषि अधिकारी द्वारा खेत के मेढ़ में दलहन की खेती करने का सलाह दिया गया, जिससे किसानों की आय में वृद्धि किया जा सके,

इस बीज वितरण में, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, भाजपा महामंत्री भगत राम नायक, जिला पंचायत सदस्य दामिनी कुंजाम, जनपद सदस्य अनीता पोर्ते के साथ रमेश नायक, राजेंद्र पटेल, रामकुमार नायक, लोकनाथ नागेश, जगदीश पटेल, पवन कुमार नेटी, सकूल पोर्ते, नोहर सिंह, सुरेश कुंजाम आदि सैकड़ो किसान भाई-बहन एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे है








