
काँकेर : राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर आज दिनांक 24 सितम्बर को शासकीय इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय काँकेर के राष्ट्रीय सेवा योजना, होम साइंस डिपार्टमेंट और अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी आरती मरकाम के समन्वय व्यवस्था में व्याख्यानमाला, पारंपरिक खेलकूद, श्रमदान और स्वच्छता ही सेवा शपथ के अंतर्गत निबंध, नारा लेखन, रंगोली, ‘बेस्ट फ्रॉम द वेस्ट’ इत्यादि विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था के प्रभारी प्राचार्य बी.समुंद ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्राओं के व्यक्तिव विकास के लिए एक मंच प्रदान करता है।
एक व्यक्ति का व्यक्तित्व उसकी उपस्थिति, विशेषताओं, दृष्टिकोण, मानसिकता और दूसरों के साथ व्यवहार को दर्शाता है। व्यक्तित्व विकास एक व्यक्ति को समय की पाबंदी, लचीला रवैया, सीखने की इच्छा, मैत्रीपूर्ण स्वभाव, दूसरों की मदद करने की उत्सुकता आदि जैसे सकारात्मक गुणों को विकसित करने में मदद करता है। इस दौरान छात्राओं द्वारा ’बेस्ट फ्रॉम द वेस्ट’ कलाकृति की प्रदर्शनी रखी गई ।
वेस्ट मटेरियल से कलाकृति प्रदर्शनी का निर्देशन एवं प्रेरणास्रोत होम साइंस विभागाध्यक्ष अजय कुमार पटेल के द्वारा हुआ जिसमें 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस कलाकृति प्रदर्शनी के उद्देश्य के बारे में प्रो.पटेल ने बताया कि बेकार चीजों के प्रति छात्राओं की रचनात्मक, वैचारिक, मानसिक क्षमता को बढ़ाना है ।
प्रदर्शनी में छात्राओं ने पेपर क्राफ़्ट, प्लास्टिक मटेरियल, न्यूज पेपर बास्केट, फोटोफ्रेम, फ्लॉवर पॉट इत्यादि बनाकर प्रस्तुत किये । उक्त प्रतियोगिता में गीतांजलि दर्रो बीए द्वितीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लेखनी कुंजाम बीए सेकंड व पूनम ठाकुर बीएससी थर्ड संयुक्त द्वितीय स्थान लाया । इसी तरह कीर्ति कुंजाम एलुमिनी छात्रा व करिश्मा हिचामी ने संयुक्त तीसरे स्थान प्राप्त किया । इसी तरह खिलेश्वरी, मिनेश्वरी, सरस्वती पददा, सुरेखा नाग को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया ।
कलाकृति प्रदर्शनी को निर्णायक सदस्य वरिष्ठ प्राध्यापक सुनील कुमार साहू, रश्मि नाग, दीप्ति सोनी, राजकुमारी गढ़पाले ने अलग-अलग बिंदुओं पर परख कर अंक प्रदान किये । कार्यक्रम संचालन एनएसएस कैडेट्स मोनिका साहू बीएससी द्वितीय ने एवं आभार प्रदर्शन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी आरती मरकाम ने किया। कार्यक्रम के शुरू में लक्ष्य गीत व अंत में छत्तीसगढ़ राज्यगीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.आर.पी.टण्डन, रीना जामुनकर, क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र रजक, डॉ.क्षमा ठाकुर ग्रंथपाल, गौरीशंकर बघेल, विमला नाग, आनंद कावड़े, यामिनी कौशिक इत्यादि का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा ।