लोटस पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर आनंद मेला का आयोजन

स्कूल के बच्चों ने बनाये स्वादिस्ट व्यंजन
श्रम जीवी पत्रकार संघ के सदस्यों का हुआ सम्मान
भटगांव—–बाल दिवस के अवसर पर लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव में आनंद मेला का आयोजन किया गया। शुरुआत में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक, उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, नगर पंचायत अधिकारी मधुलिका सिंह चंदेल व पार्षदगणों एवं भटगांव थाना प्रभारी राजेश साहू अपने स्टाफ सहित मौजूद रहे। लोटस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर लक्ष्मी नारायण साहू, चेयरमैन नेहा साहू,प्राचार्य दूधनाथ जायसवाल, के अध्यक्षता में हुआ। अतिथियों के स्वागत तिलक लगाकर और फिता काटने के पश्चात आनंद मेला का विधिवत उद्घाटन किया गया। आनंद मेला में स्कूली बच्चों ने जो व्यंजन तैयार किया था।
वह स्कूल में ही तैयार किया गया था। स्टालों में जाकर सभी व्यंजनों का स्वाद लिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया एवं बाल दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम सफल संचालन में लोटस पब्लिक स्कूल के सालिक राम साहू,किरन साहू,पी साहू, महेन्द्रकांत,नीता यादव,दिपिका साहू, लक्ष्मी पटेल, विक्की यादव,चंद्रा सर, बिहारी सर,पायल यादव, जायसवाल मेम, प्रियंका गुप्ता,दीप सर, योगेश सर, पूजा साहू,प्रकाश सर,राजू सर, लता मेम,दुलेशवरी मेम, सुशीला मेम,रात्रे सर, सेवती मेम ,फणेंद्र सिंह राजपूत, एवं समस्त स्टाफ व बच्चों का योगदान भी अविस्मरणीय रहा।
वहीं श्रम जीवी पत्रकार संघ के सदस्य जिस समय अपना समय निकालकर पहुंचे उसी समय स्टेज मे पुष्प गुच्छ से स्वागत अभिनदन किये जहाँ पत्रकारों मे अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, रूप नारायण साहू, रामदुलार साहू, योगेश केशरवानी, गणपत, सहदेव सिदार के. पी पटेल इत्यादि ने कार्यक्रम मे पहुंचकर हौसला बढ़ाने के लिये टोकन खरीदकर स्कूल के बच्चों द्वारा बनाये गये व्यंजन का स्वाद लिये और बच्चों द्वारा अच्छे व्यंजन बनाये जाने पर अपने घर परिवार के सदस्य के लिये भी पैक करवाकर ले गये.
कार्यक्रम का समापन भटगांव थाना प्रभारी राजेश साहू के द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।