
करियर पॉइंट नेशनल स्कूल का आज 3 दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स सम्पन्न, 15 से अधिक खेलों मे 400 बच्चों ने लिया हिस्सा
सभी विनर बच्चों को मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
भटगांव : नगर पंचायत भटगांव मे संचालित करियर पांइट नेशनल स्कूल भटगांव मे 6 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक 1 ली से 11 वीं क्लास तक के 3 दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स सम्पन्न हुआ.
यह स्पोर्ट्स 6 दिसंबर को प्रारम्भ हुआ और आज 8 दिसंबर को मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति मे समापन किया गया.जहाँ लगभग 409 छात्र व छात्राओं ने 15 से अधिक खेलों मे हिस्सा लेकर अच्छा प्रदर्शन भी किये. कबड्डी, कुर्सी दौड़ , चम्मच दौड़, शेक रेस,100 मीटर दौड़, रस्सा कस्सी, साईकल रेस, खो खो, क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज, फुटबॉल इत्यादि स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया.
वहीं छात्र छात्राओं सहित पुरे स्टॉफ ने 6 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से पुलिस प्रशासन की उपस्थिति मे खेलकूद के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए रैली निकाली.
आज वार्षिक स्पोर्ट्स का समापन मुख्य अतिथि श्रीमती करुणा अहेर तहसीलदार भटगांव व विशिष्ट अतिथि श्री नेतराम बंजारे बी आर सी बिलाईगढ़, श्री सहदेव सिदार जनपद सदस्य व पत्रकार, श्री पुरिराम साहू वरिष्ठ कांग्रेस नेता, श्री सुरेश रघु पार्षद प्रतिनिधि, संजीव साहू पार्षद प्रतिनिधि, सुधराम यादव एल्डरमेन, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, रूप नारायण सिंह ठाकुर, रामदुलार साहू, राजू निराला, योगेश केशरवानी, संदीप पटेल, के. पी. पटेल एवं पालको की उपस्थिति मे संपन्न किया गया.
जहाँ अतिथियों द्वारा स्पोर्ट्स मे हिस्सा लिये सभी छात्र व छात्राओं व विनर को शील्ड, मैडल, कप एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार मैडम करुणा अहेर जी द्वारा सभी छात्र व छात्राओं को खेल के प्रति उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छी बात है कि बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास हेतु इस प्रकार का खेल सभी स्कूलों मे किया जा रहा है और मुझे सभी बच्चों को मोटिवेट करके खुशी मिल रही है और मुझे बच्चों के बीच रहकर अपने बचपन याद आ जाती है. सभी बच्चों को केवल वार्षिक खेलकूद मे ही नहीं खेलना है सभी को प्रतिदिन खेल के लिये समय निकालना है और कुछ न कुछ खेल खेलते रहना है जिससे पढ़ाई के साथ साथ खेलने से स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा.
वहीं वार्षिक स्पोर्ट्स के सफल आयोजन हेतु प्राचार्य नरेश चौहान, डायरेक्टर प्रियंका चौहान, स्कूल समन्वयक खिलेश्वर प्रसाद पटेल सर , वाईस प्रिंसिपल रमेश विभार सर , सुदोश सागर सर, प्रकाश नारंग सर, दयानन्द साहू सर, विश्वनाथ चौहान सर, सुरेंद्र भारती सर , प्रमोदिनी पटेल मैम, रजनी पुरैना, रश्मि देवांगन, चंचला साहू, संध्या साहू, वंदना साहू,, हेमलता पटेल, पूनम साहू, भावना देवांगन, मीनाक्षी साहू,अंजली वैष्णव, भारती आदित्य, अंजीता बंजारे सहित पुरे स्टॉफ व छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा. मंच का संचालन शिक्षक संजीव राजेत्री, रमेश विभार व खिलेश्वर पटेल ने किया.
विज्ञापन –