करियर पांइट नेशनल स्कूल भटगांव के प्राचार्य नरेश चौहान जी ने अपना जन्मदिवस बच्चों व स्टॉफ के साथ धूमधाम मनाया… सभी छात्र – छात्राओं व बच्चों को बाँटे टॉफी, पेन एवं पेंसिल

करियर पांइट नेशनल स्कूल के प्राचार्य नरेश चौहान जी ने अपना जन्मदिवस बच्चों व स्टॉफ के साथ धूमधाम मनाया…
सभी छात्र – छात्राओं व बच्चों को बाँटे टॉफी, पेन एवं पेंसिल…
भटगांव : करियर पांइट नेशनल स्कूल भटगांव के प्राचार्य श्री नरेश चौहान जी ने अपना जन्मदिवस स्कूल स्टॉफ एवं बच्चों के साथ अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया .
प्राचार्य द्वारा अपने जन्मदिवस स्कूल मे ही बच्चों व स्टॉफ के बीच पूजा अर्चना व केक काटकर धूमधाम से मनाये और जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए स्कूल परिसर मे आवंला वृक्ष का पौधा रोपण किया.
वहीं प्राचार्य द्वारा अपने जन्मदिवस पर नर्सरी से 11 वीं तक के सभी छात्र – छात्राओं व बच्चों को को पेंसिल व पेन सप्रेम भेंट किये तथा चॉकलेट व मिठाई खिलाएं. स्टॉफ द्वारा प्राचार्य जी को सप्रेम गिफ्ट भेंटकर और मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनायें एवं बधाई दिये.तथा सभी भी शिक्षकों एवं बच्चों ने प्राचार्य सर जी के दीर्घायु जीवन के लिए ईश्वर से शुभकामनायें किये.
कार्यक्रम मे डायरेक्टर प्रियंका चौहान जी, शिक्षकों मे रमेश विहार सर, सागर सर, पटेल सर, नारंग सर, विश्वनाथ चौहान सर, देवानन्द सर, प्रमोदिनी पटेल, रजनी, रश्मि, भावना, हेमलता, सीमा, पूनम, तुलेश्वरी, दिनेश्वरी, संध्या, वंदना इत्यादि स्टॉफ सहित स्कूल के सभी छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे.
विज्ञापन