पेट्रोल डालते ही बाइक में लगी भीषण आग

पेट्रोल डालते ही बाइक में लगी भीषण आग
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई : जिले के अंतिम छोर मप्र के बॉर्डर पर पड़ने वाली मां बंजारी फ्यूल पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक बाइक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि जब बाइक चालक ने पेट्रोल डाला कर उसे चालू करने का प्रयास किया अचानक गाड़ी की प्लक के पास स्पार्क होते ही पेट्रोल की उड़ती हुई गैस ने जो आग पकड़ी तो वहां खड़े सभी पेट्रोल पंप स्टाफ और वाहन मालिक सदमे में आ गए।

वाहन मालिक ने गाड़ी से कूदकर जैस तैसे अपनी जान बचाई तो वही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा तत्काल अग्निशमक यंत्रों के इस्तेमाल से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। मोटर साइकिल के मालिक द्वारा जैसे ही बाइक में आग लगी। अपनी जान की सुरक्षा के लिए गाड़ी को पंप मशीन के सामने ही जमीन में गिरा भागा। वहीं अन्य गाड़ी में पेट्रोल डाल रहे कर्मचारी ने तत्काल पेट्रोल गेज को बंद कर मशीन बंद करने चले गए ताकि आग मौजूदा गैस को अपनी चपेट में ले कर भयानक न हो जाए।

पेट्रोल की आग इतनी भयानक ओर तेज थी कि जैसे ही उसे मौका मिला उसने आग की एक भयानक तस्वीर के रूप में स्वयं को तब्दील कर लिया। तुरंत डालें हुए पेट्रोल की मात्रा इतनी ज़्यादा थी कि आग के दबाव में मोटर साइकिल की टंकी ब्लास्ट हो गई। गनीमत रही कि उस दौरान पंप के सभी मशीन बंद थे जिससे आग को गाड़ी के अलावा कही और फैलने का मौका नहीं मिला।








