डीएव्ही पब्लिक स्कूल खमहरिया मे बसंत पर्व पर 24 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन
बच्चों ने धूमधाम से मनाया बसंत पर्व, कार्यक्रम मे बच्चों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा
डीएव्ही पब्लिक स्कूल खमहरिया मे बसंत पर्व पर 24 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन
बच्चों ने धूमधाम से मनाया बसंत पर्व, कार्यक्रम मे बच्चों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा
प्रतिभाशाली बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर किया सम्मानित
11 वीं के विद्यार्थियों ने 12 वीं के विद्यार्थियों फेयरवेल कार्यक्रम के साथ दी विदाई
भटगांव/बिलाईगढ़ – विकासखंड बिलाईगढ़ मे एक मात्र सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल ग्राम पंचायत खमहरिया (गोपालपुर ) मे संचालित डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मे बसंत पर्व पर 24 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन किया गया और बच्चों एवं स्टॉफ ने धूमधाम से बसंत पर्व को मनाया. जहाँ स्कूल के क्लास एल के जी से से 12 वीं तक के लगभग 400 बच्चों ने बढ़चढ़कर लिया.
स्कूल के प्रभारी प्राचार्य संदीप पटेल के नेतृत्व मे यह भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे 24 कुण्डीय यज्ञ मे स्कूल के सभी बच्चों ने बुद्धि की देवी सरस्वती पूजन के साथ अपने देश और विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ किये.
24 कुण्डीय यज्ञ कार्यक्रम का संचालन अखिल विश्व गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओ द्वारा संगीत मय ढंग गायत्री विधि विधान से किया गया. जहाँ भटगांव से मुख्य पुरोहित भिमेश्वर आदित्य, धाराशिव से गायक व आर्गन वादक विजय पटेल, तबलावादक पवन यादव, पेड वादक रामनारायण बिसेन एवं गायत्री परिवार के जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार के. पी. पटेल एवं सहयोगी परिजन धोबनी से वरिष्ठ कार्यकर्ता वैद्य कोमल पटेल,सरोज साहू दीदी,शांतिकुंज प्रतिनिधि के रूप मे रामप्रसाद आदित्य उपस्थित रहे.
वहीँ यज्ञ हवन कार्यक्रम के पश्चात स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों (2023-2024) को एवं नीट मे सेलेक्शन हुए छात्र और राष्ट्रीय खेलकूद मे हिस्सा लेने वाले चारो बच्चों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. जहाँ क्लास एल के जी से 12 तक के वार्षिक व बोर्ड परीक्षा मे आये प्रथम, द्वितीय व तृतीय मे विद्यार्थियों, नीट मे सेलेक्शन लक्ष्मी कांत पटेल एवं 4 नेशनल खिलाडी निखिल साहू, मनोज पटेल खोखो, काव्य साहू योगा स्वाति यादव – लम्बी कूद को प्रमाण पत्र, मोमेंटो एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया.
वहीँ 11 वीं के विद्यार्थियों ने 12 वीं के विद्यार्थियों ने फेयरवेल कार्यक्रम के साथ विदाई दिए और 12 बोर्ड परीक्षा मे अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनायें दिए. कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डी ए व्ही स्कूल के मैनेजर के. डी. शर्मा रहे.कार्यक्रम के सफल संचालन मे स्कूल के प्रभारी प्राचार्य संदीप पटेल, समस्त स्टॉफ एवं छात्र छात्राओं का भरपूर सहयोग रहा.