शेखर बने कुशभाटा के सरपंच, ग्रामवासियों की मौजूदगी में निर्वाचित सरपंच एवं पंचों ने लिया शपथ

शेखर बने कुशभाटा के सरपंच, ग्रामवासियों की मौजूदगी में निर्वाचित सरपंच एवं पंचों ने लिया शपथ
बिलाईगढ़/ प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ /शैलेंद्र देवांगन
बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम कुशभाटा में आज निर्वाचित सरपंच एवं पंचों ने ग्राम वासियों की मौजूदगी में शपथ लिया
प्राप्त समाचार के अनुसार वनांचल के ग्राम कुशभाटा में नवनिर्वाचित सरपंच शेखर नायक एवं 10 पंचों ने ग्राम वासियों की मौजूदगी में शपथ लिया इस अवसर पर पंचायत कर्मियो ने नवनिर्वाचित सरपंच शेखर नायक एवम पंचगणों का गुलाल व फुल मालाओं से स्वागत किया गया । गांव के नवनिर्वाचित सरपंच शेखर नायक ने कहा कि हम सब मिलजुल कर गांव का विकास करेंगे एवं आप सभी ने मुझे जिस आशा एवम विश्वास के साथ सरपंच निर्वाचित किए हैं मैं आपके आशा, विश्वास पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
ज्ञात हो कि शेखर नायक छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रेम शिला नायक के सुपुत्र हैं आज शपथ ग्रहण समारोह में गांव के गणमान्य लोगों के अलावा समस्त ग्रामवासी विशेष रूप से मौजूद रहे ।