मकर संक्रांति पर्व पर सलिहाघाट महानदी मे श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
मकर संक्रांति पर्व पर सलिहाघाट महानदी मे श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
महानदी तट पर लगा मेला, भटगांव क्षेत्र से पहुचे हजारों लोग
भटगांव – प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सलिहाघाट महानदी तट पर हजारों लोगो ने आस्था की डुबकी लगाते नजर आये और लोगो ने मेले का आंनद भी लिया.
नगर पंचायत भटगांव से लगभग 9 किमी दूर मे छत्तीसगढ़ की गंगा महानदी सलिहाघाट से होकर बहती है. जहाँ पर छत्तीसगढ़ का तीसरा बड़ा बैराज जांजगीर जिला के अंतर्गत बना हुआ है.जहाँ पर प्रत्येक वर्ष मेला का आयोजन किया जाता है और भटगांव बिलाईगढ़ पुरे क्षेत्र के श्रद्धालगण अपने परिवार के साथ पूरी श्रद्धा भक्ति से महानदी मे स्नान करके भगवान शिव जी का पूजा अर्चना करते दिखे. वहीँ महानदी घाट पर पिकनिक भी करते नजर आये. अधिकांश लोग मकर संक्रांति पर्व पर जरुरत मंद लोगो को दान पुण्य करते दिखे.
वहीँ आज के पर्व पर बच्चो द्वारा छतो पर पतंग उड़ाते दिखे जिसे एक आस्था का प्रतिक भी माना जाता है.