
हरेन्द्र बघेल रायपुर। क्या आप भी किसी कंपनी या फर्म के कैशियर हैं तो हो जाए सावधान। आप को बैंक आते,जाते कोई फालो कर रहा है और मौका मिलते ही रकम लेकर भाग सकता है।
पुलिस के मुताबिक राजधानी में उठाईगिरी गैंग सक्रिय है। इस गिरोह ने बुधवार को पहली वारदात कर डाली। सिविल लाइन इलाके में उठाईगीर हिताची पेमेंट सर्विसेस के एटीएम मशीन इंजीनियर से कैनाल रोड पर दिनदहाड़े सरेराह 3 लाख रुपए ले भागे।
वह मरीन ड्राइव( marine drive) स्थित आईसीआईसीआई बैंक से पैसे निकालकर निकले इंजीनियर नितिन राठौर को उसकी बाइक का पाटर्स गिर जाने का झांसा दिया। नितिन उतर कर बाइक देखने लगा तभी पल भर में उठाईगीर नोटो से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इस घटना में दो संदिग्धों की तस्वीर सामने आई है।