लोकप्रिय
देव संस्कृति विद्यापीठ, मिनिशांतिकुंज आश्रम आंवरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन एवं श्रावणी पर्व…
देव संस्कृति विद्यापीठ, मिनिशांतिकुंज आश्रम आंवरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन एवं श्रावणी पर्व…
चारामा : देव संस्कृति विद्यापीठ, मिनिशांतिकुंज आश्रम आंवरी, चारामा में रक्षाबंधन एवं श्रावणी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः आचार्य श्री दयाराम पुरोहित जी द्वारा बच्चों का विधिवत दशस्नान कराया गया. इसके महत्व से बच्चों को अवगत कराया गया। तत्पश्चात मुंडन व शिखास्थापना संस्कार का क्रम संपन्न हुआ ।
नवप्रवेशी बच्चों का दीक्षा संस्कार व जनेऊ संस्कार किया गया । बच्चों को श्रावणी पर्व का महत्व समझाया गया ।आश्रम के बहनों एवं बच्चियों द्वारा सभी भाइयों एवं बालकों को राखी बाँधी गयी । वर्तमान में 50 बच्चे आश्रम में अध्ययनरत है। जो गुरुकुल एवं शांतिकुंज विद्यालयों की तरह संस्कारवान बनते जा रहे है।