रायपुरलोकप्रिय

Raipur Crime News : किन्नरों ने घर में घुस कर की लूटमार, पीड़ित परिवार में दहशत, शिकायत दर्ज 

Raipur Crime News : किन्नरों ने घर में घुस कर की लूटमार, पीड़ित परिवार में दहशत, शिकायत दर्ज

रायपुर। हरेंद्र बघेल । Raipur Crime News : राजधानी रायपुर की रावतपुरा कालोनी में साहू परिवार के घर में घूसकर नकली किन्नरों द्वारा लूटपाट की गई। इस मामले में टिकरापारा थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। 15 अगस्त को हुई लूट की शिकायत पर थाना पुलिस ने अब तक FIR नहीं किया है, जबकि इस मामले में चार कथित किन्नरों ने एक घर में घुसकर न सिर्फ परिवार को आतंकित किया, बल्कि उनसे 20 हजार रुपए लूटकर भी फरार हो गए।

CCTV फुटेज आया सामने

नकली किन्नरों के घर में घुसने और निकलने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक किन्नर सड़क पर निगरानी करते हुए दिख रही है। पीड़ित दंपती ने बताया कि उनके यहां छोटा बच्चा हुआ था, इसी का बहाना लेकर 4 नकली किन्नर उनके घर घुस आए। बच्चा होने पर सोने के कंगन की मांग करने लगे। आक्रमक होकर परिवार पर दबाव डालने लगे। पीड़ित साहू परिवार ने डर कर उन्हें पहले 1 हजार फिर 3 हजार रुपए देने की पेशकश की तो वो अश्लील हरकतें भी करने लगे।

मामले में टिकरापारा थाना प्रभारी का कहना है कि अब तक शिकायत नहीं मिली है जबकि पीड़ित परिवार साफ कह रहा है कि उसने शिकायत की थी और सोचा कि एफआईआर हुई है लेकिन उन्हें बदले में इसकी प्रतिलिपी नहीं दी गई। मीडिया में मामला सामने आने के बाद थाना प्रभारी जांच की बात अब कह रहे हैं।

इसलिए पहुंचे घर के अंदर

पीड़ित साहू परिवार ने बताया कि उनके पड़ोसी के घर में बच्चा हुआ था। जिसकी सूचना मिलने के बाद किन्नर वहां पहुंचे और पैसे की मांग की। इसके बाद वहां से उनको पता चला कि पीड़ित के घर भी बच्चा हुआ है। जिसके बाद वह वहां पहुंचे और पूरी वारदात को अंजाम दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button