रौद्र बाबा के दरबार में दस महाविद्या एवं अन्य यज्ञ का आयोजन

बिलाईगढ़ / प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़ /शैलेंद्र देवांगन
बिलाईगढ़ । ओम अलौकिक आश्रम बोरसी दुर्ग में पितृ मोक्ष एवं मुक्ति मोक्ष के अलावा दस महाविद्या यज्ञ एवं अनुष्ठान का आयोजन महा अघोरी रौद्र बाबा के द्वारा किया जा रहा है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार महा अघोरी रौद्र बाबा का दरबार प्रत्येक रविवार को ओम अलौकिक आश्रम बोरसी दुर्ग में लगता है जहां सैकड़ो के तादाद में भक्तजन बाबा जी के दरबार में हाजिरी लगाने अवश्य रूप से पहुंचते हैं ,आस्था एवं विश्वास से हजारों लोगों के जीवन में समस्याओं का अंत होकर सुख, शांति एवं समृद्धि के साथ-साथ चमत्कारी परिणामो की प्राप्ति हो चुका है ,इसलिए आस्था का केंद्र बना हुआ है ।
सूत्रों के मुताबिक दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं है जिनका निदान यहां संभव न हो, रौद्र बाबा के अनुष्ठान, यज्ञ एवम हवन पूजन से चमत्कारिक परिणामो की प्राप्ति के साथ-साथ चिताओं से भी मुक्ति मिलता है। रौद्र बाबा जी स्वयं कहते हैं कि आप लोगों की जो भी दुख, दर्द, तकलीफे, व समस्याएं हैं उन्हें मेरे चरणों में छोड़ दो और बदले में जितना चाहे खुशियां अपने घर ले जाओ ।
महा अघोरी रौद्र बाबा के द्वारा स्वयं ब्रह्मांड के गुप्त शक्तिशाली मंत्रों से दस महाविद्या का यज्ञ एवं अनुष्ठान का आयोजन भी किया जा रहा है जिससे लोगों को जीवन में तेजी से तरक्की, उन्नति एवं समृद्धि की प्राप्ति हो सके ।
साथ ही मुक्ति मोक्ष, पितृ मोक्ष, दस महाविद्या एवं अन्य यज्ञ अनुष्ठान करने हेतु महा अघोरी रौद्र बाबा जी को अपने घर में भी बुलाने का सौभाग्य प्राप्त किया जा सकता है।
जीवन के तरक्की में हो रही रुकावट एवं समस्याओं से निजात एवं छुटकारा पाने के लिए रविवार को लगने वाले रौद्र बाबा के दरबार में सैकड़ो लोगों ने हाजिरी लगाते हुए दर्शन लाभ लिया। प्रमुख रूप से डॉक्टर नागेंद्र नाथ शुक्ला, गीता शुक्ला, प्रज्ञा मिश्रा, पूजा, वैष्णवी शुक्ला, कृष्णा पांडेय, सुनील यादव ,रमेश, मंगल सोनकर ,दुर्गा केसरवानी, गोकुल चंद्राकर, शेखर साहू, अनुराग कटकवार, अरुना,दिनेश कुमार साहू, रामचरण बारेठ, बलराम कर्ष, हीतेंद्र कुमार साहू ,चंद्रशेखर, उमेद राम पटेल, राजेश कुमार बंछोर, राजकुमार, मोनिका साहू ,बलराम बघेल, सुदर्शन बंजारे ,खिखराम खूंटे, गिरधरलाल श्रीवास ,भुवनेश्वरी श्रीवास, उमेश्वरी श्रीवास, मोंगरा बाई साहू ,सूर्यकांत ,राधाबाई साहू, विजय अग्रवाल, दिनेश कुमार यादव, मनहरण निषाद आदि के अलावा बड़ी संख्या में गुरु भाइयों एवं बहनों ने दर्शन लाभ लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया ।