
RAIPUR CRIME : जीवित वन्यजीव पेंगोलिन के साथ आरोपी गिरफ्तार, बिक्री करने तलाश कर रहा था ग्राहक
रायपुर। हरेंद्र बघेल । RAIPUR CRIME : राजधानी रायपुर में जीवित वन्यजीव सालखपरी (पेंगोलिन) के साथ एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी जीवित वन्यजीव सालखपरी (पेंगोलिन) को छिपा कर अपने घर में रखा था।
RAIPUR CRIME : आरोपी वन्यजीव सालखपरी (पेंगोलिन) को बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। आरोपी का नाम सतीश उर्फ शतीष उर्फ परदेशी पारधी है। आरोपी के कब्जे से जीवित वन्यजीव नर सालखपरी जिसकी वजन करीबन 15 किलोग्राम कीमत लगभग 8,00,000/- रुपए है। आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 585/2023 धारा 09, 39, 51, 52 वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1977 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
सतीश उर्फ शतीष उर्फ परदेशी पारधी पिता शत्रुहन पारधी उम्र 27 साल निवासी ग्राम बुढे़नी थाना खरोरा जिला रायपुर।