
छत्तीसगढ़ में गर्मी तेजी से बढ़ रही है। अब तो लू जैसी स्थिति बन गई है। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग को बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता होने लगी है। चिलचिलाती धूप को देखते हुए छत्तीसगढ़ मंे स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से सभी संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया हैै कि, छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के कारण शासकीय और अशासकीय स्कूलों और शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन में बदलाव किया जाता है।
CM भूपेश ने ट्वीट कर की बड़ी घोषणा
School timings changed in Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा की है. CM बघेल ने कहा कि प्रदेश में तेज गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय/अशासकीय स्कूल, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है. आप सब अपना और अपने बच्चों का ख़्याल रखें.
प्रदेश में तेज गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय/अशासकीय स्कूल, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है।
आप सब अपना और अपने बच्चों का ख़्याल रखें। pic.twitter.com/RWL8yOQWH5
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 19, 2023
अब इस टाइम पर खुलेंगे स्कूल
- एक पाली में संचालित सभी प्राथमिक, मीडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक संचालित होंगे।
- ऐसे स्कूल जहां दो पालियों मंे कक्षाएं लगती है। वहां प्राइमरी और मीडिल स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक संचालित होंगे। वहीं और हायर सेकेंडरी स्कूल 11 से 3 बजे तक संचालित होंगे।