जांजगीर चांपा : विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु साक्षात्कार/कौशल परीक्षा के लिए सूची जारी
जांजगीर चांपा : विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु साक्षात्कार/कौशल परीक्षा के लिए सूची जारी
जांजगीर चांपा। 29 अगस्त 2020।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के लिए स्वीकृत विभिन्न 11 पदों पर संविदा भर्ती के लिए साक्षात्कार/कौशल परीक्षा के लिए 1 पद के विरूद्ध 10 अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की सूची जिले की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जांजगीर-चांपा डॉट जीओवी डॉट इन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की गई है। मेडिकल ऑफिसर आयुष, ब्लॉक मैनेजर अकाउंटेंट, एनयूएचएम अकाउंटेंट, काउंसलर एनएचएम, सेक्रेट्रीयल असिस्टेंट, डेंटल असिस्टेंट, ऑडियोलॉजिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन ऑडियोमेट्रिक के पदों पर संविदा भर्ती की प्रक्रिया की जा रही है। साक्षात्कार की तिथि की सूचना पृथक से की जायेगी।