15 अक्टूबर को सिंघिचूवा मे भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन, छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के सुप्रसिद्ध गायक सुनील सोनी स्टार नाईट की होगी भव्य प्रस्तुति

15 अक्टूबर को सिंघिचूवा मे भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के सुप्रसिद्ध गायक सुनील सोनी स्टार नाईट की होगी भव्य प्रस्तुति
भटगांव – भटगांव से लगे ग्राम सिंघिचूवा के युवा साथियो व ग्रामवासियो द्वारा इस बार फिर 15-10-2024 को रावण दशहरा उत्सव एवं सुनील सोनी स्टार नाईट का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जहाँ शाम 7 बजे रावण दहन का कार्यक्रम किया जाएगा इसके पश्चात रात्रि 8 बजे से ही सुनील सोनी स्टार नाईट का मनमोहक प्रस्तुति किया जाएगा जिसमें आसपास के हजारों दर्शकों की पहुंचने की संभावना है. क्योंकि पिछले वर्ष मुस्कान साहू स्टार नाईट कार्यक्रम मे हजारों दर्शक कार्यक्रम देखने पहुंचे थे जहाँ कार्यक्रम देखने के लिये भी कोई पास या गेट पास की जरुरत नहीं थी.
यह कार्यक्रम इस बार बिलाईगढ़ विकासखंड का एक बड़ा और भव्य कार्यक्रम होगा क्योंकि भटगांव बिलाईगढ़ मे इस बार केवल डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.ग्राम सिंघिचूवा मे सुनील सोनी स्टार नाईट का पहला कार्यक्रम है जो ब्लॉक व जिले का प्रथम भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा.