लोकप्रिय

बच्चों के सुविधाओं के लिये प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर ने किया अपने इंस्टिट्यूट का विस्तार, प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के सभी शाखाओं मे गरीब बच्चों को कम फीस मे कोचिंग की सुविधा, 10 वीं एवं 12 वीं के गरीब छात्र एवं छात्राओं के लिये निःशुल्क कोचिंग का शुभारम्भ

बच्चों के सुविधाओं के लिये प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर ने किया अपने इंस्टिट्यूट का विस्तार 

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के सभी शाखाओं मे गरीब बच्चों को कम फीस मे कोचिंग की सुविधा

10 वीं एवं 12 वीं के गरीब छात्र एवं छात्राओं के लिये निःशुल्क कोचिंग का शुभारम्भ

सभी शाखाओं मे प्रवेश जारी, 31 जुलाई तक विद्यार्थीगण हो सकते हैं प्रवेश, 3 दिन निःशुल्क डेमो क्लासेस

गरीब बच्चों के लिये CGPSC & CGVYAPAM के विभिन्न परीक्षाओ हेतू अतिशीघ्र निःशुल्क कोचिंग की सुविधा

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – जिले के नगर पंचायत भटगांव मे 15 वर्षों से संचालित प्रज्ञा इंस्टिट्यूट जो बच्चों के सर्वांगीण विकास मे हमेशा से प्रयासरत हैं और अभी तक कक्षा पहली से 12 वीं तक के 1500 से भी अधिक छात्र एवं छात्राये कम फीस मे और निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करके अपना प्रमुख विषयों मे अपना पकड़ बनाकर करियर का निर्माण कर चुके हैं.प्रज्ञा इंस्टिट्यूट क्षेत्र का सबसे बड़ा इंस्टिट्यूट और अब इंस्टिट्यूट के विस्तार के पश्चात जिले का सबसे बड़ा इंस्टिट्यूट बन चूका है.

डायरेक्टर के. पी. पटेल अपने स्ट्रगल लाइफ के साथ प्रज्ञा इंस्टिट्यूट की शुरुवात 2006 मे किये थे तब से आज तक लगातार इंस्टिट्यूट संचालित की जा रही हैं और कोरोना काल मे भी डायरेक्टर और उनके स्टॉफ द्वारा ऑनलाइन निःशुल्क क्लासेस करके बच्चों को आगे बढ़ाने मे सहायता प्रदान किया था ताकि पढ़ाई मे कोई भी बच्चें पिछड़े नहीं.

डायरेक्टर पटेल सर अपने टीम के साथ 2006 मे ही बच्चों का फीस 50-100 रुपये फीस करके और अधिकांश गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर अपने इंस्टिट्यूट की शुरुवात किया था. शुरुवात मे लगभग 60-70 बच्चों ने कोचिंग की सुविधा प्राप्त किये थे. तब से प्रत्येक वर्ष लगभग 100 से भी अधिक बच्चों का यहाँ कोचिंग होता आ रहा हैं जहाँ प्रत्येक वर्ष लगभग 5-6 बेरोजगार शिक्षक अपना सेवा देते हैं. कई बेरोजगार शिक्षकों का यहाँ पढ़ाते पढ़ाते शासकीय नौकरी मे भी चयन हो चूका हैं और अपना करियर भी बना चुके हैं. वैसे ही यहाँ से निकलने वाले अधिकांश विद्यार्थी भी अपना करियर बना चुके हैं.

डायरेक्टर अपने इंस्टिट्यूट के शुरुवात से ही बच्चों मे सर्वांगीण विकास के लिये तत्पर रहते हैं जिससे यहाँ के पढ़ने वाले विद्यार्थी अच्छे अंको से उत्तीर्ण होते हैं और अपने स्कूल, ब्लॉक एवं जिले तक मे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान को प्राप्त करते हैं.

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के मेन ब्रांच मे पहली से 12वीं तक लगभग 10-12 स्कूल के बच्चें और भटगांव सहित 12-15 गांव के बच्चें पढ़ने आते हैं. जहाँ 3-5 कमरों मे संचालित होती है.

डायरेक्टर द्वारा बच्चों एवं पालकों की सुविधा को देखते हुये और उनके अमूल्य समय को बचाने के लिये इस वर्ष अपने इंस्टिट्यूट का विस्तार करते हुये पुरे बिलाईगढ़ विकासखंड के विभिन्न स्थानों मे संचालित कर रहे हैं जहाँ सलोनीकला, जोरा, धोबनी, बेलटेकरी, बिलाईगढ़, पवनी,सरसींवा इत्यादि स्थानों मे इंस्टिट्यूट के ब्रांच को बढाकर पालकों व बच्चों की समस्या को दूर कर रहे हैं.

10 वीं एवं 12 वीं के गरीब छात्र एवं छात्राओं के लिये निःशुल्क कोचिंग का शुभारम्भ – 

निःशुल्क व कम फीस की सुविधा अब वहां के बच्चों को भी मिलना शुरू हो रहा है जबकि कई कोचिंग सेंटर मे एक विषय का लगभग 2000-2500 तक मे कोचिंग दे रहें हैं.वहीं प्रज्ञा इंस्टिट्यूट मे 10 वीं एवं 12 वीं के गरीब बच्चों के लिये प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भटगांव ब्रांच मे 10-10 स्टूडेंट और अन्य शाखाओं मे 5-5 विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा जिसका निःशुल्क प्रवेश पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर होगा. इस प्रकार सभी ब्रांचो मे लगभग 100 से भी अधिक बच्चों का निःशुल्क प्रवेश होगा जिससे 10वीं गणित, और 12 वीं भौतिकी और रसायन हिंदी माध्यम का निःशुल्क क्लासेस का लाभ मिलेगा.

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट द्वारा अन्य एक्टिविटी –

वहीं आज के परिवेश और आधुनिक दुनिया को देखते हुये प्रत्येक रविवार को निःशुल्क बाल संस्कार शाला, युवा संस्कार शाला, योग प्राणायाम, विभिन्न परीक्षा की तैयारी, करियर गाइडेंस, व्यक्तिव विकास,स्पोकन इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत व अंग्रेजी की ग्रामर क्लासेस, साप्ताहिक टेस्ट/परीक्षा इत्यादि एक्टिविटी भी कराये जा रहें हैं. जिससे बच्चों मे सर्वांगीण विकास सुनिश्चित है.वहीं प्रत्येक वर्ष वार्षिक टूर, खेलकूद एवं वार्षिकोत्सव, रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराई जाती है ताकि बच्चों मे सभी प्रकार के टैलेंट को बढ़ाया जा सके.

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के सभी शाखाओं मे इस वर्ष से ग्रीष्मकालीन क्लासेस भी प्रारम्भ हो जाएगी. सभी शाखाओ मे एजुकेटेड और अनुभवी 4-5 शिक्षकों की भी नियुक्त की जा रही ताकि बच्चें अच्छी शिक्षा प्रदान कर सके.

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट मे बच्चों के लिये सुविधाएं –

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के सभी शाखाओ मे बच्चों के बैठने के लिये कुर्सी व्यवस्था, पानी पिने की व्यवस्था, प्रतिदिन अटेंडेंस, छुट्टियों मे भी क्लासेस, साप्ताहिक मासिक, ट्रेमासिक व वार्षिक परीक्षा प्रश्न पत्रों एवं उत्तर पुस्तीका के साथ, लेटबाथ की सुविधा एवं सतत CCTV कैमरे की निगरानी मे बच्चों की पढ़ने की सुविधा, एक छत के निचे सभी विषयों एवं सभी क्लास के बच्चों की कोचिंग और स्कूल के समय अनुसार क्लासेस की सुविधा दिया जा रहा है ताकि बच्चों को सुविधाओं व सुरक्षा के साथ अधिक से अधिक पढ़ाई हो और उनके विषयों मे प्रोग्रेस दिखे.एक समय मे एक साथ सभी विषयों की क्लासेस संचालित होने से बच्चों व पालक को आने मे सुविधा भो हो रही है.

सभी शाखाओं मे प्रवेश जारी, 31 जुलाई तक विद्यार्थीगण हो सकते हैं प्रवेश, 3 दिन निःशुल्क डेमो क्लासेस –

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के सभी शाखाओ मे प्रवेश कराने हेतू इच्छुक पालक या बच्चें उनके प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव हेड ऑफिस मे सुबह 11 बजे से 1 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं या उनके मो. न.9752130777 मे सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं.बच्चों के प्रवेश हेतू अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 है.

वहीं अब गरीब बच्चों के लिये CGPSC & CGVYAPAM के विभिन्न परीक्षाओ हेतू निःशुल्क कोचिंग की सुविधा और अन्य बच्चों के लिये कम फीस मे प्रतियोगिता परीक्षाओं की भी तैयारी हेतू अनुभवी शिक्षकों द्वारा कोचिंग की सुविधा अतिशीघ्र प्रदान की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button