
सरसींवा मे स्व. श्री रामानंद दिव्य जी की स्मृति मे आयोजित श्री मद भागवत पुराण कथा का शुभारम्भ भव्य कलश व शोभायात्रा से…
हजारों की संख्या मे कलश व शोभा यात्रा मे शामिल हुए श्रद्धालुगण, विभिन्न संगठन एवं सेवा भावी संस्थाओ के सदस्यों की रही भागीदारी…
सरसींवा /बिलाईगढ़ : स्व. श्री रामानंद दिव्य जी की स्मृति मे उनके धर्मपत्नी श्रीमती प्रियदर्शनी दिव्य जी द्वारा आयोजित श्री मद भागवत पावन पुराण कथा का शुभारम्भ भव्य कलश व शोभायात्रा के साथ किया गया. कार्यक्रम 28 मई से 4 जून 2022 तकआयोजित होगा. कार्यक्रम स्थल सरसींवा के महावीर बाड़ा मे आयोजित है जहाँ कथा वाचक आचार्य श्री नरेन्द्र नयन शास्त्री जी ( चाय वाले बाबा सिलयारी धाम) जी हैं. कथा का समय दोपहर 3 बजे से प्रभु इच्छा तक रहेगा. कथा का रसपान करने हजारों की संख्या मे पहुंचने की संभावना है.
वहीं दिव्य कलश व शोभायात्रा बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे ऐतिहासिक भव्य एवं शोभायात्रा रही जहाँ विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ि नृत्य के साथ लोक संगीत सम्मिलित हुए एवं विभिन्न कीर्तन मंडली शामिल हुए. डी जे एवं बाजे गाजे के साथ पूरा सरसींवा क्षेत्र गूंज उठा. महादेव पार्वती की झांकी व उनके नृत्य के साथ अत्यंत शोभायमान रहे .
वहीं कलश यात्रा मे हजारों की संख्या मे बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के श्रद्धालुगण शामिल हुए जहाँ सरसींवा सहित आसपास के विभिन्न संगठन एवं सेवा भावीसंस्था की उपस्थिति रही.
जगह जगह कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा का स्वागत हुआ. कलश यात्रा महावीर बाड़ा कार्यक्रम स्थल से बस स्टैंड होते हुए महामाया चौक पहुंची जहाँ से तालाब मे वरुण देवता का आवाहन कर पुजा अर्चना करके कलश मे जल ग्रहण किये जहाँ लगभग 300 महिलाओं व कन्याओं ने 2 किलोमीटर तक नगें पैर ही अपने सिर पर कलश धारण कर पुरे सरसींवा ग्राम मे भ्रमण किये और छत्तीसगढ़ सहित पुरे भारत देश के सुख समृद्धि एवं विश्वशांति के लिए शुभ मंगल कामनायें करते हुए स्व. श्री रामानंद दिव्य जी को श्रद्धांजलि अर्पित किये.
वहीं अखिल विश्व गायत्री परिवार के भटगांव व सरसींवा ब्लॉक से भटगांव, सरसींवा, धोबनी, मुड़पार, सांकरापली, टाटा बिलासपुर, सोहागपुर व आसपास के युवा मण्डल, महिला मण्डल, प्रज्ञा मण्डल सदस्यों व सक्रिय परिजनो एवं आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने समय निकालकर कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए व सहयोग प्रदान किये.