कांकेरछत्तीसगढ़

रेड रिबन क्लब सामाजिक समस्याओं के निवारण का सार्थक प्रयास : डॉ. पटेल

रेड रिबन क्लब सामाजिक समस्याओं के निवारण का सार्थक प्रयास : डॉ. पटेल

काँकेर: शासकीय इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय काँकेर में 12 जनवरी से 18 जनवरी के बीच सोशल डिस्टेंस एवं शासकीय नियमों के कठोरता पूर्वक पालन करते हुए विवेकानंद सप्ताह के अंतर्गत वैचारिक कार्यक्रम आयोजित हुए । जिसमें विवेकानंद विचार संबंधी कार्यक्रम 12 जनवरी तथा 15 जनवरी को गृह विज्ञान कक्ष में तथा वनस्पति विज्ञान कक्ष में आयोजित हुए । सर्वप्रथम स्टाफ की उपस्थिति में तथा पूर्व छात्राओं की उपस्थिति में प्राचार्य ने स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अपने सम्बोधन में उन्होंने प्रेरक विचार रखे । महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर.पी.टंडन हिंदी विभाग तथा डॉ.क्षमा ठाकुर ग्रंथालय, अतिथि व्याख्याता दीप्ति सोनी तथा गायत्री मेश्राम ने अपने विचार रखे । परिचर्चा का विषय विवेकानंद की आज के युग में प्रासंगिकता थी । संस्था प्राचार्य डॉ.सी.आर.पटेल ने कहा रेड रिबन क्लब के माध्यम से युवा पीढ़ी की समस्याओं के निवारण का सार्थक प्रयास किया जा रहा है।

रेड रिबन के बारे में नोडल अधिकारी प्रो.अजय कुमार पटेल ने बताया कि युवाओं को नये उभरते भारत को आगे ले जाना है। उन्हीं के कन्धों पर देश की अर्थव्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेवारी है। इसी विचारधारा के क्रम में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) द्वारा एक नवीन पहल की गई है और वह है देश में एचआईवी/एड्स की रोकथाम हेतु डिग्री कॉलेजों व तकनीकी विश्वविद्यालयों में युवाओं को साथ लेकर रेड रिबन क्लबों को गठित किया गया है । यह इसलिए भी किया गया है क्योंकि एचआईवी/एड्स के अधिकांश मामले युवाओं में, विशेषकर 15-29 वर्ष की आयु वर्ग के बीच हैं। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि एचआईवी/एड्स के कारण देश की रीढ़ कहे जाने वाले आयु समूह की स्थिति पर्याप्त रूप से विषम हो गई है। इसी संकल्पना में 12 जनवरी युवा दिवस को रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो.अजय कुमार पटेल के मार्गदर्शन में ‘एचआईवी एड्स के बचाव में युवाओं की भूमिका’, ‘रक्तदान-जीवनदान’ विषय पर निबंध, पोस्टर प्रेजेंटेशन, रंगोली इत्यादि का ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

 

दिनांक 15 जनवरी को गृह विज्ञान कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य ने स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा परिचर्चा में स्थानीय खपरापारा एवं अल्बेलापारा के आमंत्रित शिक्षकगण भी शामिल हुए । महाविद्यालय स्टाफ के पूर्व आमंत्रित शिक्षकों के विचार तथा पूर्व छात्राओं के विचार प्रस्तुत हुए जिनमें पर्यवेक्षक आर.सी.मंडावी, शिवलाल ध्रुव वकील, रामरतन छाटा, सी.के.देवांगन, सगऊराम जैन, जितेंद्र कुमार साहू, इंद्रजीत सिंह भुआर्य, प्रदीप कुमार नाग, श्रीमती नीरा जैन, दीप्ति सोनी, रोहिणी नेताम, ममता सेन, महेंद्र रजक स्पोर्ट्स ऑफिसर, महेंद्र यादव लेखा शाखा इत्यादि ने अपने विचार रखे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button