छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
Fire At Factory : रायपुर के प्लाइवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल वाहन,

रायपुर. राजधानी रायपुर के उरला इंडस्ट्रियल क्षेत्र स्थित एक प्लाइवुड फैक्ट्री में रविवार देर शाम भीषण आग लग गई. घटना के कारण इलाके में हड़ंकप मच गया है. घटना की सूचना के बाद दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, उरला थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमसरिया प्लाइवुड कंपनी की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण फैक्ट्री से उठ रहे धुंए की लपटें दूर तक देखी जा सकती है. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सकी है. मौके पर दमकल की चार वाहन आग बुझानें में जुटी है.