लक्ष्मण नामदेव साँई सेवा सम्मान से हुए सम्मानित

लक्ष्मण नामदेव साँई सेवा सम्मान से हुए सम्मानित
भटगांव :-विगत दिवस साँई सेवा समिति भटगांव के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शासकीय प्रेम भुवन प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव के व्याख्याता लक्ष्मण नामदेव को उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए समिति द्वारा साँई सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया यह सम्मान समारोह दिनांक 16 ,10, 2024 दिन गुरुवार को श्री साई मंदिर भट गांव में संपन्न हुआ ,जिसमें पंकज दुबे ,राकेश देवांगन ,कृपाराम सिदार,अनूप वानी, राजेश केशरवानी और पुजारी कृष्ण कुमार वैष्णव उपस्थित रहे ।
यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया और आगे अन्य क्षेत्र में भी जो उत्कृष्ट कार्य किए हैं उनको प्रत्येक गुरुवार के दिन अलग-अलग व्यक्तियों को बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। अवगत हो कि श्री साई सेवा समिति लोक कल्याण एवं जनहित कार्य करने में हमेशा से आगे आए हैं। इस सम्मान के मिलने पर विजय कुमार खरे, प्रियतम भारद्वाज,अवधेश सोनवानी,अजय नारंग ,विनोद कुमार डडसेना ,उमेश कुमार महिलानी ,श्रीमती शशि कला बघेल और मेरे सभी चाहने वालों ने बधाई दी है