
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक मासूम पर दिवार गिरने की खबर सामने आई है। जहां कोटा के लिटिया में 5 वर्षीय मासूम बच्ची के ऊपर मिट्टी की दीवार गिर गई, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर पहुंचे, जहां बच्ची ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, 5 साल की मासूम बच्ची प्रिया के माता-पिता घर बनाने के काम में लगे थे। बच्ची वहीं पर खेल रही थी। तभी मिट्टी की दीवार उस पर गिर गई। जिससे प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी। हादसे के तत्काल बाद परिजन उसे कोटा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मामले में कोटा पुलिस जांच कर रही है.