
*कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने 4 परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण*
*आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा शांति और सफलतापूर्वक संपन्न*
*परीक्षार्थी 3662 उपस्थित और 699 अनुपस्थित*
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल, व्यापम द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसमें कुल परीक्षार्थी 4361 में से 3662 उपस्थित और 699 अनुपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिला मुख्यालय सारंगढ़ के 4 परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मानंद विद्यालय, आईटीआई, संत थॉमस और अशोका पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यापम परीक्षा के लिए जिले के नोडल अधिकारी सह डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू उपस्थित थे। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए गए। महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए विशेष रूप से महिला सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की गई है। हर केंद्र पर फ्रिस्किंग की अनिवार्य प्रक्रिया अपनाई गई। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं था।
प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की पहचान प्रवेश पत्र के साथ साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य पहचान पत्र केआधार पर किया गया। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले कड़ाई से चेकिंग किया, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहे।
*14 परीक्षा केन्द्र का नाम*
जिले में शासकीय लोचन प्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय, सारंगढ
स्वामी आत्मानंद स्कूल सारंगढ़, शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय सारंगढ़, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बरमकेला, मोना मार्डन हायर सेकेण्डरी स्कूल सारंगढ़, संत थामस हायर सेकेण्डरी स्कूल बाबाकुटी सारंगढ़, अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़, सी.पी.एम.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय सारंगढ़, सी.पी.एम. हायर सेकेण्डरी स्कूल सारंगढ़, शास.उ.मा.विद्यालय हरदी, शासकीय हाईस्कूल दानसरा, शासकीय आईटीआई चंदाई सारंगढ़, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल गोड़म और शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय बरमकेला को परीक्षा केंद्र बनाया गया।