रामकुमार पटेल जी को शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष बनाने पर छ ग पटेल महासंघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार का किया आभार…
छ. ग. पटेल समाज महासंघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल एवं अन्य पदाधिकारियों ने मा. मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाक़ात करके आभार प्रगट किए…
हरेंद्र बघेल / प्रज्ञा 24 न्यूज़ / 20 जुलाई 2021
रायपुर : राज्य सरकार ने गुरुवार को बोर्ड, आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों की घोषणा की। इसमें जांजगीर चांपा जिले के ग्राम भैंसो निवासी रामकुमार पटेल को शाकंभरी बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। वे इस समय जनपद पंचायत क्षेत्र क्र 05 पामगढ़ के जनपद सदस्य हैं।
राज्य सरकार द्वारा बहुप्रतिक्षित आयोग, बोर्ड के अध्यक्षों व सदस्यों की सूची गुरुवार से जारी करने सिलसिला चल रहा है। शुक्रवार को भी कुछ आयोग की सूची जारी की। गुरुवार को जारी की गई सूची में शाकंभरी बोर्ड का अध्यक्ष रामकुमार पटेल को घोषित किया है।
इस विषय पर हर्ष व्यक्त करते हुए छ ग पटेल महासंघ द्वारा मान. मुख्या भूपेश बघेल जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया, इस कार्यक्रम में बलौदाबाजार पटेल महासंघ के जिलाध्यक्ष, भटगाँव परिक्षेत्र के पटेल समाज के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार पटेल सहित समाज के प्रमुख, व सदस्य, प्रतिनिधि मौजूद रहे,
शाकंभरी बोर्ड के गठन पर सभी कृषक, साग सब्जी उत्पादक, उद्यानिकी के क्षेत्र में निश्चित रूप से विकास होगा तथा इस वर्ग के लोगो में भरपूर खुशी व्याप्त है। प्रदेश सरकार भी सभी वर्ग के विकास के लिए तत्पर है, शाकंभरी बोर्ड का गठन 20 सितंबर 2018 को हुआ था, जिसके अनुसार इस बोर्ड में 1 अध्यक्ष और इसके विभिन्न विभाग में 9 सदस्य होंगे, इनके कार्यकाल अधिकतम 3 वर्ष की होती है।
वहीं शाकँभरी बोर्ड मे पटेल समाज के सदस्यों को विभिन्न पदाधिकारी नियुक्त करने पटेल समाज के पदाधिकारियों, पटेल युवा संघ के सदस्यों ने मा. मुख्यमंत्री जी का आभार प्रगट किए हैं और सभी पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित किए हैं।