तलाकशुदा महिला ने लगाया आरोप,कांग्रेस के पूर्व पार्षद ने लूट ली मेरी अस्मत…

इंदौर : पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक लगातार इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। इसके बाद भी क्राइम की वारदातें नहीं थम रही हैं। नया मामला इंदौर का है। वर्तमान पार्षद पति और कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर एक महिला ने संगीन आरोप लगाए हैं। पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हे।
दरअसल, इंदौर की खजराना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। फ़िलहाल अभी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैय जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि इंदौर की खाजराना थाना पुलिस ने एक पीड़ित महिला की शिकायत पर कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर दस्तक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पीड़ित महिला तलाकशुदा है। पीड़िता ने बताया की आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये। लेकिन जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे जान से मरने की धमकी देते हुए कहा कि पैसा ले लो और यहां से कहीं दूर चली जाओ।
जब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल छीन लिया और उसके बेटे का अपहरण कर कर लिया। पीड़िता ने जब मोबाइल का पासवर्ड बताया तब जाकर आरोपी ने उसके बेटे को छोड़ा। वहीं पीड़िता का कहना है कि उसे अभी भी अपनी और अपने बच्चों की जान खतरा है। लगातार आरोपी की तरफ से धमकियां मिल रही है।