रायपुरलोकप्रिय

पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन

पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री, राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन

रायपुर – पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 1 नवंबर 2004 से बंद पुरानी पेंशन को लागू कराने के लिए विभिन्न कर्मचारी संघ अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ एनएमओपीएस कर्मचारी हित में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी लामबंद हो रहे हैं। सरकार के कर्मचारी विरोधी रवैये से कर्मचारी नाराज होकर विभिन्न माध्यमों से पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सभी जिलों एसडीएम एवं कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। कर्मचारियों अधिकारियों एवं शिक्षकों की नवीन पेंशन को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए मांग किया गया। शेयर बाजार आधारित इस योजना से कर्मचारियों को काफी नुकसान हो रहा है बता दें कि जिनका वेतन पचास हजार साठ हजार है उन्हें पेंशन के रूप में सात सौ आठ सौ रूपये मिल रही है जो कर्मचारियों के लिए कष्टकारी है। प्रदेश मिडिया प्रभारी डिलेश्वर साव ने बताया कि ज्ञापन की शुरुआत कांकेर जिले से प्रदेश संयुक्त सचिव बलविंदर कौर एवं प्रकाश चंद कांगे के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा गया तत्पश्चात कोरिया जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र नाथ तिवारी एवं जिला अध्यक्ष बृजनारायण मिश्रा पेंड्रा गौरैला मरहवाही में जिलाध्यक्ष पियुष गुप्ता के नेतृत्व में तथा दंतेवाड़ा से प्रांतीय प्रतिनिधि विनोद सिंह एवं अश्विन द्वारा शक्ति में चंद्रप्रकाश तिवारी धमतरी से महेंद्र साहू भावेश चंद्रवंशी लक्ष्मीनारायण ध्रुव प्रेम पटेल वीरेन्द्र साहू बलौदाबाजार से रमेश नेगी रायपुर से कोषाध्यक्ष रोशन भारद्वाज एवं दूर्ग से स्वमं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह तथा राजनांदगांव से बंद पुरानी पेंशन बहाली हेतू मान. राज्यपाल, छ. ग. एवं मान. मुख्यमंत्री छ.ग.के नाम से अपर कलेक्टर सी.एल. मार्कण्डेय को ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन सौपने वालो में अजय क?व, राजेन्द्र देवांगन, जितेन्द्र देवांगन, आजुराम सिन्हा,एवं मनमोहन डडसेना शामिल थे प्रांतीय निर्णय अनुसार आज कलेक्टर महासमुंद में ज्ञापन दिया गया जिसमें जिलाध्यक्ष बी पी मेश्राम जिला उपाध्यक्ष नितेश श्रीवास्तव पटवारी और दौलत जोशी आईं टी आई टीचर बागबाहरा की उपस्तिथि में दिया गया।अनुविभागीय अधिकारी सक्ति को पुरानी पेंशन बहाली के सम्बंध में मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। भैरमगढ़ में भी बीजापुर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया बिल्हा एसडीएम को आई टी सेल प्रभारी इन्द्रकांत सौलखे जिलाध्यक्ष संजय कौशिक ब्लॉक अध्यक्ष देवकुमार मरावी तामेश्वर सन्नाड पुरेन्द्र बरगाह तथा उमा बंजारा नंदिनी देशमुख एवं सभी जिलाध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button