देवांगन समाज भवन मे सारंगढ़ भटगांव बिलाईगढ़ संयुक्त जिला बनाने के सम्बन्ध मे पुरे नगरवासियो एवं क्षेत्रवासियों का बैठक सम्पन्न,
देवांगन समाज भवन मे सारंगढ़ भटगांव बिलाईगढ़ संयुक्त जिला बनाने के सम्बन्ध मे पुरे नगरवासियो एवं क्षेत्रवासियों का बैठक सम्पन्न,
हजारों की संख्या मे उपस्थित रहे जनप्रतिनिधिगण, सभी समाज एवं संगठन के पदाधिकारीगण व सदस्य और आम नागरिक…
भटगांव : देवांगन समाज भवन मे सारंगढ़ भटगांव बिलाईगढ़ संयुक्त जिला बनाने के सम्बन्ध मे पुरे नगरवासियो एवं क्षेत्रवासियों का बैठक दिनांक 29.08.2021 को सम्पन्न हुआ। जिसमे सभी समाज के प्रमुख, सभी संगठन के प्रमुख एवं सदस्य, सभी पार्टी के प्रतिनिधि एवं नेतागण, , पत्रकार संघ, सभी धर्म पदाधिकारीगण एवं सभी ग्राम पंचायत के सरपंच व प्रतिनिधिगण तथा क्षेत्रवासियों का सारंगढ़ जिला मे भटगांव को सम्मिलित करके नवीन जिला सारंगढ़ भटगांव बिलाईगढ़ बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. जिसके सम्बन्ध मे उपस्थित हजारों गणमान्य नागरिक एवं आम नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों ने समर्थन कर हर सम्भव प्रयास करने पर जोर दिया और अपने से पूरा तन मन धन से सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही. सभी ने एकता का परिचय देते हुए एक नये इतिहास गढ़ने की बात कही.
ज्ञात हो की सारंगढ़ भटगांव बिलाईगढ़ जिला के सम्बन्ध मे भटगांव जनप्रतिनिधियों एवं सर्वदलीय विकास मंच व नगरवासियों द्वारा मा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जा चूका है। यदी मांग पूरा नहीं हुआ तो सभी नगरवासियों व क्षेत्रवासियों द्वारा नगर बंद, धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल किया जायेगा.