डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि कार्यक्रम को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया

डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि कार्यक्रम को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया
बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, राजीव भवन में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
यह देश का सौभाग्य था कि भारत को बाबा साहब जैसे समाज सुधारक और कुशल राजनीतिज्ञ की सेवाएं मिलीं। उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था। सामाजिक भेदभाव, छूआ-छूत के विरूद्ध उनके प्रखर विचार और समान अधिकार, स्वतंत्रता और व्यवहार की वकालत ने इन कुरीतियों से पीड़ित वर्गों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बाबा साहब के अतुलनीय योगदान हमेशा याद किए जाएंगे तथा उनके आदर्श समाज को कुरीतियों से मुक्त करने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम में श्री उधो राम वर्मा जी – अध्यक्ष (जिला कांग्रेस कमेटी, रायपुर ग्रामीण), श्री कोमल सिंह साहू जी – अध्यक्ष (
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, आरंग), श्री चंद्रशेखर चंद्राकर जी – अध्यक्ष (नगर पालिका आरंग) सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, जोन पदाधिकारी, जोन-सेक्टर बूथ कार्यकर्ता, कांग्रेस समर्थित पंचायत और नगरीय निकाय के प्रतिनिधि और पार्षद गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।