लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव मे हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, फ्लैग मार्च मे चंद्रयान 3, फ्रीडम फाइटर एवं 214 वर्ग फ़ीट तिरंगा की मनोरम झांकीयों ने नगरवासियो को लुभाया

लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव मे हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस
फ्लैग मार्च मे चंद्रयान 3, फ्रीडम फाइटर एवं 214 वर्ग फ़ीट तिरंगा की मनोरम झांकीयों ने नगरवासियो को लुभाया
इस प्रकार का भव्य कार्यक्रम नगर भटगांव क्या पुरे जिले का पहला कार्यक्रम है जो इस प्रकार के भव्य व विशाल फ्लैग मार्च के साथ रैली निकाली गई – प्रवेश दुबे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव
भटगांव / बिलाईगढ़ – नगर पंचायत भटगांव मे संचालित लोटस पब्लिक स्कूल मे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहाँ मुख्य अतिथि प्रवेश दुबे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात स्कूल के बच्चों एवं स्टॉफ द्वारा फ्लैग मार्च मे चंद्रयान 3, फ्रीडम फाइटर एवं 214 वर्ग फ़ीट तिरंगा की मनोरम झांकीयां निकाली गई जो पुरे नगर का भ्रमण किया. वही भव्य झंकियों ने पुरे नगरवासियो को लुभाया और सबका मन मोह लिया. ये भटगांव मे पहला फ्लैग मार्च है जो 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर इस प्रकार की विशाल और भव्य झाँकिया निकाली गई .
वहीँ मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात सभी बच्चों व स्टॉफ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार का भव्य कार्यक्रम नगर भटगांव क्या पुरे जिले का पहला कार्यक्रम है जो इस प्रकार के भव्य व विशाल फ्लैग मार्च के साथ रैली निकाली गई जहाँ 214 वर्गफ़ीट विशाल तिरंगा, चंद्रयान 3 का मॉडल और फ्रीडम फाइटर की झांकी ने स्कूल के साथ भटगांव नगर का गौरव बढ़ाया.
मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका चंदेल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक ने उपस्थित सभी अतिथियों, स्टॉफ एवं बच्चों को शुभकामनायें दिए तथा आज के भव्य कार्यक्रम के लिए स्टॉफ एवं बच्चों के मेहनत की सराहना किये.
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रवेश दुबे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव,नर्मदा अमित कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव, मधुलिका सिंह चंदेल मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत भटगांव,पार्षद गण, एल्डरमैन एवं पत्रकार संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष रूप नारायण सिंह ठाकुर, सचिव योगेश केशरवानी, युवा पत्रकार के. पी. पटेल सहित स्कूल के प्राचार्य दूधनाथ जायसवाल, अकॉउंटेन शालीग्राम साहु एवं मैनेजमेंट महेंद्र साहू एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे.वही कार्यक्रम के सफल संचालन मे समस्त स्टॉफ एवं स्कूल के बच्चों का विशेष सहयोग रहा.