स्वास्थ्य

दू पईडिल सुपोषण बर’ एनएसएस की साईकल रैली

‘दू पईडिल सुपोषण बर’ एनएसएस की साईकल रैली

By Admin, Pragya 24 News

काँकेर- घने जंगलों के बीच पहाड़ की गोद में बसे पंचायत मर्दापोटी के आश्रित गांव मर्रापी में राष्ट्रीय सेवा योजना व यूनीसेफ ब्लू ब्रिगेड शासकीय इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय काँकेर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इच्छापुर के एनएसएस स्वयंसेवको ने 16 जनवरी को कुपोषण को दूर करने, पोषण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने ‘दू पईडिल सुपोषण बर’ थीम पर सायकल रैली निकाली। फ़ूड एंड न्यूट्रीशन डिपार्टमेंट कन्या कॉलेज काँकेर प्रो.अजय कुमार पटेल ने इस जागरूकता रैली का उद्देश्य के बारे में बताया कि कुपोषण के दानव को हराने, खानपान का सर्वे कर खाद्य पदार्थों में वैल्यू एडिशन करने और जन-जन को जागरूक करने के बस्तर कलेक्टर रजत बंसल और काँकेर कलेक्टर चंदन कुमार के अभिनव प्रयासों से प्रेरित होकर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं ।

एनएसएस गतिविधि के माध्यम से इस कार्यक्रम में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवकों को जोड़ते हुए कुपोषण में कमी लाने व स्वास्थ्य के प्रति सजग रखने का प्रयास किया जा रहा है । कार्यक्रम अधिकारी रासेयो सतीशचन्द्र प्रसाद इच्छापुर स्कूल के दिशादर्शन में इच्छापुर स्कूल से होते हुए मर्दापोटी, इरादाह से मर्रापी तक जागरूकता साईकल रैली का आयोजन किया गया । रैली का नेतृत्व ग्रुप लीडर छात्राएं इच्छापुर विद्यालय चंचल मातलाम, अर्चना मंडावी, छबीला कोर्राम, मनीषा यादव, हर्ष डोंगरे व हीना साहू कन्या कॉलेज काँकेर ने किया ।

रैली के पश्चात पंचायत प्रतिनिधियों मोतीराम गावड़े उपसरपंच, हीरालाल मंडावी पंच के साथ जागरूकता पदयात्रा निकालकर लोगों से चर्चा की गई । लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता बनाये रखने, अच्छा पोषण लेने, पीने के साफ पानी इस्तेमाल करने, जल संरक्षण, छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम, कैरोटीन और प्रोटीन युक्त पदार्थ लेने, सामान्य खाद्य पदार्थों में किस तरफ अन्य खाद्य पदार्थों को मिक्स कर उसकी गुणवत्ता बढ़ाएं, बच्चों को शतप्रतिशत शिक्षा देने, शासकीय योजनाओं का लाभ लेने, बालिका शिक्षा व महिला शसक्तीकरण के तहत कम से कम 18 वर्ष के बाद कन्या का विवाह करने, नशापान से दूर रहने को प्रेरित व जागरूक किया गया ।

कन्या कॉलेज के एनएसएस कैडेट्स कु.हीना साहू व इच्छापुर स्कूल से हर्ष डोंगरे द्वारा पोषण, स्वास्थ्य और खानपान के बारे में विस्तृत सर्वे किया गया । छोटे बच्चों को फिट रखने, भौगोलिक शिक्षा, उनमें आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से प्रो. भुवनेश्वर कंवर पी.जी.कॉलेज काँकेर के निर्देशन में खेल का आयोजन हुआ जिसमें छात्राएं रवीना, दिव्या और छात्र अजय मंडावी, दीपक व घनसीराम कमेटी विजयी रहे । जिनको चॉकलेट वितरित कर पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने और सहयोग करने में कॉलेज प्राचार्य डॉ.सी.आर.पटेल, इच्छापुर विद्यालय प्राचार्य विकास श्रीवास्तव, सरपंच श्रीमती गीता गावड़े, ग्राम पटेल लछनु राम मंडावी, गायता मोडडीराम कवाची, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दुलमोतिन, मितानिन राधा बाई, सत्यवती दुग्गा, केसर मंडावी, शिक्षक रामसिंह कमेटी, गणमान्य नागरिक हलालराम नेताम, परायन सिंह, जेहरु राम, ग्राम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति सदस्य श्रीमती सतनी बाई, श्रीमती पुनाय बाई, सुखलाल कवाची, श्यामलाल, रामप्रसाद इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button