छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रिय

आशा इकबाल महिला पत्रकार सम्मान समारोह, लोकसभा सांसद विजय बघेल ने पांच राज्यों की 8 महिला पत्रकारों को किया सम्मानित

भिलाई के सेक्टर-वन स्थित नेहरू कल्चरल हाउस सभागार में आशा इकबाल महिला पत्रकार सम्मान समारोह में देश के पांच राज्यों की आठ महिला पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

यह सम्मान समारोह 22 वर्षों से आयोजित “यादें मुकेश की” सांगीतिक प्रस्तुति के साथ गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।जहां मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल अपनी धर्मपत्नी रजनी बघेल के साथ शामिल हुए, इतना ही नहीं सांसद विजय बघेल ने अपनी आवाज़ में एक गीत भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैशाली नगर विधायक रिंकेश सेन ने और छ.ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ इकबाल ने कीकार्यकम की शुरुवात सभी मुख्य अतिथियों ने मुकेश की तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की, सर्वप्रथम अनेक स्थानीय कलाकारों ने महा गायक मुकेश को श्रद्धांजलि देते हुए गीतों के नग़में पेश किए,जिसके बाद मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल के हाथों सभी महिला पत्रकारों को स्मृति चिन्ह के रूप में मोमेंटो,प्रशस्ति पत्र,शॉल,श्रीफल,चांदी के सिक्के और अन्य उपहार प्रदान किए गए।

भिलाई-रायपुर में आशा इक़बाल महिला पत्रकार सम्मान की महत्वपूर्ण भूमिका

गौरतलब है कि यह महिला पत्रकार सम्मान और यादें मुकेश कार्यक्रम इस्पात नगरी भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार बीडी निज़ामी एवं उनके कर्मठ साथियों की टीम से सुसज्जित मीडिया ग्रुप (भिलाई-दुर्ग) एवं एसआरजी (भिलाई इस्पात संयंत्र) की संयुक्त प्रस्तुति में संपन्न हुआ।छत्तीसगढ़ के भिलाई-रायपुर में आशा इक़बाल महिला पत्रकार सम्मान की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह प्रतिष्ठासूचक सम्मान प्रदान करने का सिलसिला वर्ष 2013 से निरंतर जारी है। वर्ष-2024 के 12वें वर्ष में छत्तीसगढ़ सहित देश के 5 राज्यों (छत्तीसगढ़, आसाम, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं ओडिशा) की 8 चुनिंदा महिला पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

चार राज्यों से इन्हें मिला सम्मान

आशा इक़बाल महिला पत्रकार सम्मान-2024 में महाराष्ट्र राज्य के नागपुर से राजश्री राव यादव ,आसाम राज्य के गुहावटी से मिम सुल्ताना अहमद , मध्यप्रदेश के सिबानी से किरण दिनेश जैन, ओडिशा के कोरापुट से मंजुला पटनायक, ओडिशा के गंजाम से बिजयालक्ष्मी महानकुड को सम्मानित किया गया।छत्तीसगढ़ से तीन महिला पत्रकार हुईं सम्मानित:- इसी तरह छत्तीसगढ़ से तीन महिला पत्रकारों को सम्मानित किया गया जिसमें रायपुर से ममता लांजेवार और डॉ रत्ना पांडेय के साथ ही रायगढ़ से सिमरन पन्गरे को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button