
बीजापुर,। प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। गर्मी के मौसम में बेमौसम बारिश आंधी तूफ़ान का खतरा बना हुआ है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से ये खबर सामने आई है। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 युवक की मौत हो गई वहीं अन्य 21 घायल हो गए हैं जिनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, उसूर ब्लॉक के पोलमपल्ली में एक ग्रामीण तेंदूपत्ता तोड़ने निकला था। तभी आकाशीय बिजली गिरी और कलारपारा निवासी बाडसे देवा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात 11 बजे की बताई जा रही है। इसके साथ ही 21 अन्य लोग भी इस बिजली की चपेट में आ गए। जिनमे से 5 की हालत गंभीर है जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।