नये व्यवसायिक काम्प्लेक्स का नाम अब अटल बिहारी वाजपेयी व्यावसायिक काम्प्लेक्स

नये व्यवसायिक काम्प्लेक्स का नाम अब अटल बिहारी वाजपेयी व्यावसायिक काम्प्लेक्स
भटगांव :- नगर पंचायत भटगांव द्वारा बनाये गये नये काम्पलेक्स जो गायत्री मंदिर रोड बस्ती मार्ग पर स्थित है। उनको भाजपा पार्षदों की मांग पर नगरी परिषद ने परिषद मे भाजपा पार्षदों की मांग पर नये बने व्यवसायिक काम्प्लेक्स का नाम अटल बिहारी वाजपेयी व्यवसायिक काम्प्लेक्स के नाम पर रखने हेतू सहमति जताई। उल्लेखनीय है कि अटल बिहारी वाजपेयी व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के नाम पर भाजपा पार्षद शीला साहू, नवीन वैष्णव, रंजीता रघु, राजेश सिदार, पार्षद प्रतिनिधि गुड्डा साहू, लीलाधर वैष्णव, सुरेश रघु ने यह बात परिषद मे प्रमुखता से उठाया था, जिस पर एक मत सेे पास किया गया। भटगांव नगर पंचायत के वर्तमान परिषद मे नगर के लोगो को रोजगार देने हेतू नये नये व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण लगातार बनाया जा रहा है।
वही जिस व्यवसायिक परिसर को अटल बिहारी वाजपेयी काम्प्लेक्स का नाम दिया जा रहा है, उसको परिषद ने दूरगामी सोच के तहत विगत चार वर्षों से सुरक्षित रख कर यह व्यवसायिक काम्प्लेक्स बनाया गया है। वही नगर मे अटल बिहारी वाजपेयी काम्प्लेक्स के लोकार्पण को लेकर माननीय उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव के नगर आगमन की भनक लगते ही नगर प्रशासन अपनी तैयरी पर लग गये है। उक्त काम्प्लेक्स का लोकार्पण उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव के हाथो होने की खबर नगर मे चल रही है।