छत्तीसगढ़जांजगीर चाम्पामुख्य खबरलोकप्रिय
JANJGIR CHAMPA NEWS: अकलतरा पुलिस की कार्यवाही,रंजिश को लेकर टंगिया से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांम्पा दोपहर करीब 03 बजे आहत जितेन्द्र डोंगरे के अपने अन्य साथी के साथ अपने- अपने घर जा रहे थे तभी आरोपी राकेश कुमार सूर्यवंशी आया और आहत जितेन्द्र डोंगरे को रंजिश को लेकर अश्लील गाली गलौज कर अपने हाथ में रखे लोहे के टंगिया से आहत जितेन्द्र डोंगरे को हत्या करने की नियत से सिर एवं शरीर में प्राणघात वार किया है जिसकी रिपोर्ट पर धारा 109,296 भारतीय न्याय संहिता 2023 कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपी राकेश कुमार सूर्यवंशी साकिन मधुवा थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।