आदिवासी समाज की बेटी बनी जिला आबकारी अधिकारी,,,

आदिवासी समाज की बेटी बनी जिला आबकारी अधिकारी,,,
समाज के लोगों ने की भेंट मुलाकात
सारंगढ़ में नव पदस्त जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में पदस्त होने पर आदिवासी समाज गौरवान्वित है, समाज की बेटी होने के नाते स्वागत परम्परा का निर्वाह करते हुए आज छत्तीसगढ़ अजजा शासकीय सेवक विकास संघ एवं सर्व आदिवासी समाज के जिला पदाधिकारियों ने जिला आबकारी महोदय का गुलदस्ता और पीला गमछा से स्वागत किया गया। समाज की ओर से आत्मीय स्वागत एवं सम्मान पाकर नेताम मेडम प्रसन्न एवं भावविभोर हो गयी। तथा पदाधिकारियों को अपने ओर से समाज को जब भी जरूरत पड़ेगी हर सम्भव सहयोग करने की भरोसा दिलाया गया।* स्वागत की इस कड़ी में राम नाथ सिदार जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज व उपाध्यक्ष नगर पालिका सारंगढ़, अजजा शा से विकास संघ की ओर से अविनाश सिदार जिलाध्यक्ष, फनेन्द्र सिंह नेताम उपाध्यक्ष, रवि सिदार (आकाश) जिला संयोजक, युधिष्ठिर राज जिला प्रवक्ता व अन्य साथी गण उपस्थित रहे।