छत्तीसगढ़मुख्य खबरलोकप्रिय

43 नए कॉलेज खोलने का ऐलान, एडमिशन भी शुरू…न लैब-लाइब्रेरी,न शिक्षक, प्रोफेसर और असिस्‍टेंट प्रोफेसरों के पद खाली

छत्‍तीसगढ़ में पिछली सरकार ने 43 नए कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। इस सरकार में यह कॉलेज खुल भी गए हैं।बता दे कॉलेजों में एडमिशन भी शुरू हो गया है.

कॉलेजों में शिक्षक (CG Assistant Professor Bharti) ही नहीं है। इतना ही नहीं कई कॉलेज तो दो से चार-पांच कमरों में ही शुरू कर दिए गए हैं।बता दें कि कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 से पहले प्रदेश में सरकारी 43 नए कॉलेज खोलने (New College Open in CG) का ऐलान किया था। इन कॉलेजों में न शिक्षक हैं, न लैब और न लाइब्रेरी है। इसके बाद भी यहां एडमिशन प्रोसेस शुरू कर दी है। कॉलेज में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती (CG Assistant Professor Bharti) के लिए 495 पद स्वीकृत हैं। इन पदों के एवज में मात्र एक असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हुई है।जबकि प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग ने छत्‍तीसगढ़ के दूसरे कॉलेजों में पदस्थ शिक्षकों से इन कॉलेजों में पदस्‍थापना के लिए आवेदन मांगा है।

दो से चार कमरों में चल रहे कॉलेज

सरकार के द्वारा जो नए सरकारी कॉलेज खोले गए हैं, इन सरकारी कॉलेज को बिना तैयारी के ही खोल दिया है। ऐसे में उच्‍च शिक्षा विभाग के द्वारा आनन-फानन में दो से चार कमरे में ही कॉलेज खोल दिया गया है।इसके साथ ही दूसरे कॉलेज में प्राचार्य को प्रभारी बनाया है। बीए, बीएससी, बीकॉम, पीजीडीए जैसे विषय भी हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। वहीं कॉलेजों में न तो लैब है, न लाइब्रेरी है।इसका खमियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। प्रभार होने के कारण प्राचार्य इन कॉलेजों में महीने में दो से चार बार ही पहुंच पाते हैं।

कॉलेजों में प्रोफेसरों के पद खाली

छत्‍तीसगढ़ के कॉलेजों में प्रोफेसरों (CG Assistant Professor Bharti) के करीब 682 पद स्वीकृत हैं। इनमें से कई पद खाली हैं। इसी तरह प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 5315 पद स्वीकृत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button