नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस की नई पहल

के पी पटेल भटगांव – यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए थाना प्रभारी राजेश साहू के नेतृत्व में भटगांव थाना पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने की नई पहल शुरू की है।
नगर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जिम्मेदार विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का कोई ठोस निर्णय लेने में कोई खास सफलता हासिल नहीं कर पा रही थी लेकिन भटगांव पुलिस की सक्रियता से मनमानी ढंग से सड़क पर वाहन खड़े करने वाले पर अब चालान काटने से हड़कंप मचना शुरू हो गई है नगर के पुराना बस स्टैंड के आसपास दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर अपनी सीमा से 15-20 तक दुकान को बाहर निकालकर लगाया जा रहा है जिससे ग्राहकों को सड़क पर अपनी वाहन खड़े करना पड़ता है जिस कारण से आने जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी होती है और सड़क पर जाम लग जाता है और सड़क दुघर्टना होने का भय बना रहता। अब तक कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लग पाई है।
पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने की नई पहल की है, जिसके तहत यातायात के तकनीकी विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है। वहीं शहरवासियों से भी उनके विचार लिए जा रहे हैं पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जो पहल की जा रही है वह प्रशंसनीय है पुराना बस स्टैंड के आसपास अवैध अतिक्रमण करने वाले और मनमाने ढंग से वाहन खड़े कर देने से ट्राफिक जाम लग जाता है फिर भी व्यवस्था को सुधारने के लिए जिम्मेदार विभाग द्वारा क्यों कार्यवाही नहीं किया जाता? ये समझ से परे है जिम्मेदार विभाग द्वारा आपसी तालमेल स्थापित कर बस स्टैंड से अवैध अतिक्रमण को बहुत ही जल्द हटाना चाहिए ताकि बस स्टैंड के आसपास यातायात ट्रैफ़िक व्यवस्था को सुधारा जा सके।